हार्दिक पंड्या के ट्रेनर का खुलासा, 'फिटनेस टेस्ट में नहीं फेल हुए पंड्या', बताई न्यूजीलैंड दौरे से हटने की असली वजह

Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या के कोच ने दावा किया है वह 100 फीसदी फिट हैं और किसी भी फिटनेस टेस्ट में फेल होने का सवाल ही नहीं है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 12, 2020 10:52 AM2020-01-12T10:52:09+5:302020-01-12T10:52:09+5:30

Hardik Pandya is 100 percent fit, has not failed any fitness test: Reveals his Trainer | हार्दिक पंड्या के ट्रेनर का खुलासा, 'फिटनेस टेस्ट में नहीं फेल हुए पंड्या', बताई न्यूजीलैंड दौरे से हटने की असली वजह

हार्दिक पंड्या के ट्रेनर ने इस स्टार खिलाड़ी के फिटनेस में फेल होने का किया खंडन

googleNewsNext
Highlightsस्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भारत ए के न्यूजीलैंड दौरे से हटेपंड्या के कोच ने उनके फिटनेस टेस्ट में फेल होने की खबरों को बताया गलत

हार्दिक पंड्या के ट्रेनर का खुलासा, 'फिटनेस टेस्ट में नहीं हुए फेल', बताई न्यूजीलैंड दौरे से हटने की असली वजह

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भारत ए के न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए हैं और इसकी वजह उनके फिटनेस टेस्ट में फेल होने को बताई गई है। लेकिन अब उनके ट्रेनर ने खुलासा किया है कि पंड्या 100 फीसदी फिट हैं और उन्होंने कोई फिटनेस टेस्ट ही नहीं दिया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड दौरे से अपने ट्रेनर एस रजनीकांत के कहने पर हटे हैं। 

पंड्या के ट्रेनर ने कहा, '100 फीसदी फिट हैं हार्दिक'

इस रिपोर्ट के मुताबिक पंड्या के ट्रेनर रजनीकांत का मानना है कि अभी इस स्टार ऑलराउंडर को अपनी ट्रेनिंग जारी रखनी चाहिए और वह नहीं चाहते हैं पंड्या अभी इंटरनेशनल मैचों का वर्कलोड लें। 

पंड्या के ट्रेनर ने कहा, 'वह 100 फीसदी फिट हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है। लेकिन मैं नहीं चाहता हूं कि वह लगातार होने वाले इंटरनेशनल मैचों का वर्कलोड लें। अब तक कोई फिटनेस टेस्ट नहीं हुआ है, तो उनके फिटनेस टेस्ट में फेल होने का सवाल ही नहीं उठता।'

इससे पहले शनिवार को आई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पंड्या इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए गए कुछ फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए थे। 

इस वजह से वह भारत ए के न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए थे और अब उनके टीम इंडिया के साथ भी इस दौरे पर जाने की संभावना नहीं है। लेकिन पंड्या जिस भारत ए टीम का हिस्सा थे, उसमें सीनियर टीम के लिए आवश्यक यो यो टेस्ट नहीं होता।

पंड्या के ट्रेनर ने ये भी कहा कि वह आसानी से यो यो टेस्ट पास कर सकते हैं। ट्रेनर ने उनके हटने की वजह का खुलासा करते हुए कहा कि उनकी गेंदबाजी पर अभी काफी काम किया जाना है। 

पंड्या के ट्रेनर रजनीकांत ने उनके न्यूजीलैंड दौरे से हटने पर कहा, लेकिन इसकी वजह ये नहीं है कि वह फिट नहीं हैं या किसी टेस्ट में फेल हुए हैं। वह फिट हैं, वह यो यो में अभी भी 20 स्कोर कर सकते हैं। वह अभी भी अपने 20 मीटर रेस को आसानी से कर रहे हैं। 'मैंने उन्हें उनकी गेंदबाजी की वजह से हटाया। इस पर अब भी काम जारी है-इंटरनेशनल स्तर पर गेंदबाजी वर्कलोड।'

Open in app