टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने बीआर अंबेडकर के खिलाफ विवादित बयान मामले में सफाई दी है। बता दें कि जोधपुर की एक अदालत ने ट्विटर पर बीआर अंबेडकर के खिलाफ विवादित ट्वीट मामलें में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था।
अब पंड्या ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कोई ट्वीट ही नहीं किया, जिसमें संविधान निर्माता अंबेडकर के खिलाफ कुछ गलत कहा गया हो। उन्होंने कहा कि यह ट्वीट फर्जी अकाउंट से किया गया है और इसमें उनके नाम और तस्वीर का गलत इस्तेमाल किया गया है।
पंड्या ने कहा कि उनके मन में अंबेडकर के प्रति अत्यंत आदर और सम्मान है। मैं किसी प्रकार की ऐसी बयानबाजी में शामिल नहीं होउंगा, जो अपमानजनक हो और किसी समुदाय का भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली हो।
बता दें कि हार्दिक पंड्या का ऑफिशियल अकाउंट @hardikpandya7 है, जबकि कोर्ट ने जिस आधार पर पंड्या पर केस दर्ज करने के आदेश दिए था, वो @sirhardik3777 से ट्वीट किया गया था।
एडवोकेट डीआर मेघवाल ने कोर्ट में दायर याचिका में कहा था कि हार्दिक पंड्या ने 26 दिसंबर, 2017 को ट्विटर पर एक पोस्ट डालकर बीआर अंबेडकर के खिलाफ अपशब्द कहे थे और दलित समुदाय के लोगों की भावनाओं को आहत किया था।