2.4 करोड़ रुपये में बिका 17 साल का यह खिलाड़ी, पिता ने बताई सफलता की कहानी

अंडर-19 टीम के खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को राजस्थान रॉयल्स ने बड़ी बोली लगाई और 2.4 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया।

By सुमित राय | Published: December 20, 2019 3:37 PM

Open in App
ठळक मुद्देराजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल को 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा।यशस्वी पर इतनी बड़ी बोली लगने के बाद उनके पिता भुपेंद्र जायसवाल काफी खुश हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के लिए हुई नीलामी में अंडर-19 टीम के खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को राजस्थान रॉयल्स ने बड़ी बोली लगाई और 2.4 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया। यशस्वी पर इतनी बड़ी बोली लगने के बाद उनके पिता भुपेंद्र जायसवाल काफी खुश हैं।

2.4 करोड़ रुपये की बोली लगने के बाद भुपेंद्र जायसवाल ने कहा, 'यह सब उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है। इससे हमारा पूरा परिवार खुश है। हम चहते हैं कि वह अब आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करे और भारतीय टीम में अपनी जगह बनाए।'

भुपेंद्र जायसवाल एएनआई से बात करते हुए कहा कि इसके बाद  गांव के लोग और रिश्तेदार यशस्वी की इस सफलता पर उनके घरवालों को बधाई दे रहे हैं।

बता दें कि यशस्वी जायसवाल का यहां तक का सफर काफी मुश्किल भरा रहा है। 17 साल के युवा बल्लेबाज यशस्वी उत्तर प्रदेश के भदोही के रहने वाले हैं और कभी अपना गुजारा करने के लिए पानी पूरी बेचते थे।

यशस्वी जब उत्तर प्रदेश से मुंबई गए थे तब उनकी उम्र महज 11 साल थी और उन्हें टेंट में रहना पड़ता था। यहीं से उन्होंने क्रिकेटर बनने के सपने को साकार किया। जायसवाल दक्षिण अफ्रीका में जनवरी-फरवरी में खेले जाने वाले अंडर-19 विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम का हिस्सा है।

टॅग्स :यशस्वी जायसवालइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल ऑक्शनराजस्थान रॉयल्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या