हरभजन सिंह खोज रहे साथी खिलाड़ी के लिए दुल्हन, बोले- भाई की शादी करवानी है

"इस साल शादी हो जाए यही दुआ है... कोई अच्छी घरेलू लड़की हो तो बताना भाई की शादी करवानी है दोस्तों..."

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: November 25, 2019 15:34 IST

Open in App

24 नवंबर को टीम इंडिया के स्पिनर अमित मिश्रा ने अपना 37वां जन्मदिन मनाया। साथी खिलाड़ी हरभजन सिंह ने उन्हें विश तो किया, लेकिन जमकर टांग भी खींच दी। दरअसल ये खिलाड़ी अब तक कुंवारा है, जिसके चलते हरभजन सिंह ने अमित मिश्रा के लिए दुल्हन तलाशनी शुरू कर दी है।

हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा- "इस साल शादी हो जाए यही दुआ है... कोई अच्छी घरेलू लड़की हो तो बताना भाई की शादी करवानी है दोस्तों..."

अमित मिश्रा आईपीएल की अलग-अलग सीजन में तीन बार हैट-ट्रिक विकेट ले चुके हैं। अमित ने पहली बार साल 2008 में दिल्ले डेयरडेविल्स की ओर से खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ लिया था। इसके बाद 2011 में डेक्कन की ओर से खेलते हुए उन्होंने पंजाब के खिलाफ दूसरी हैट-ट्रिक ली। अमित मिश्रा ने तीसरी हैट-ट्रिक साल 2013 में हैदराबाद की ओर से खेलते हुए पुणे के खिलाफ ली।

आईपीएल में तीन हैट-ट्रिक लेने के बावजूद अमित मिश्रा टीम इंडिया के लिए सिर्फ 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 मैच ही खेल पाए। अमित मिश्रा ने 22 टेस्ट मैच में 76 विकेट अपने नाम किया है, जबकि वनडे में उनके नाम 64 विकेट दर्ज है। 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अमित मिश्रा ने 16 विकेट झटके हैं। 

टॅग्स :हरभजन सिंहअमित मिश्राभारतीय क्रिकेट टीमबीसीसीआईट्विटर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या