हरभजन सिंह की तरह गेंद फेंकना चाहता था बॉलर, अजीबोगरीब एक्शन देख भज्जी भी हैरान, वीडियो शेयर कर कही यह बात

Harbhajan Singh shared a viral video: कई खिलाड़ी अपने पसंदीदा क्रिकेटर की तरह शॉट खेलना या गेंदबाजी करना पसंद करते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर हरभजन सिंह के स्टाइल में गेंदबाजी करने वाले एक खिलाड़ी का वीडियो वायरल हो रहा है।

By अमित कुमार | Updated: March 10, 2021 13:22 IST2021-03-10T13:22:32+5:302021-03-10T13:22:32+5:30

Harbhajan Singh shared a video on social media described the action of this bowler | हरभजन सिंह की तरह गेंद फेंकना चाहता था बॉलर, अजीबोगरीब एक्शन देख भज्जी भी हैरान, वीडियो शेयर कर कही यह बात

(फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

Highlightsहैरतअंगेज एक्शन वाले इस गेंदबाज का वीडियो हरभजन सिंह ने शेयर किया है।वीडियो में स्पिन गेंदबाजी करने की कोशिश में एक खिलाड़ी अपने हाथ को कई बार घूमा लेता है।गेंदबाज का यह एक्शन देखकर हरभजन सिंह भी हैरान दिखाई पड़ रहे हैं।

Harbhajan Singh shared a viral video: क्रिकेट में कई ऐसे गेंदबाज हैं जो अजीबोगरीब गेंदबाजी एक्शन की वजह से चर्चा में रहते हैं। वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो दुनिया भर के कई देशों के क्रिकेटर समय समय पर अपनी गेंदबाजी एक्शन से लोगों को हैरान करते रहे हैं। इन दिनों भी एक गेंदबाज का वीडियो वायरल हो रहा है जिसका एक्शन देख हर कोई दंग है। 

हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक गेंदबाज उनके गेंदबाजी एक्शन की नकल के साथ गेंदबाजी कर रहा है। लेकिन इस दौरान वह कुछ ऐसा कर बैठता है कि बल्लेबाज भी क्रीज छोड़ने पर मजबूर हो जाता है। भज्जी ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि मेरे से भी बेहतर, गेंद का पता नहीं घूमेगी या नहीं लेकिन सिर घूम गया। 

वहीं इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस भी खूब देख रहे हैं। वह लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस गेंदबाज के एक्शन की तुलना फैंस अलग-अलग खिलाड़ियों से कर रहे हैं। लेकिन सबसे अधिक इस खिलाड़ी का नाम भज्जी से ही जोड़ा जा रहा है। फैंस का कहना है कि इस खिलाड़ी की गेंदबाजी में उन्हें हरभजन सिंह की झलक महसूस होती है। 

Open in app