IPL: 2 साल की बेटी के साथ क्रिकेट खेलते दिखे हरभजन सिंह, वीडियो हुआ वायरल

आईपीएल 2018 के 30वें मैच से पहले हरभजन सिंह अपनी दो साल की बेटी के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 30, 2018 23:17 IST

Open in App

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेले गए आईपीएल 2018 के 30वें मैच से पहले हरभजन सिंह अपनी दो साल की बेटी के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए। दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले हरभजन प्रैक्टिस के दौरान ग्राउंड पर बेटी के साथ नजर आए।

मैच से पहले आईपीएल के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज हरभजन सिंह बेटी हिनाया हीर के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए। वीडियो में हिनाया हरभजन की ओर गेंद फेंकती नजर आई, इसके बाद मैदान पर पड़ी फुटबॉल उठाने की कोशिश की। इसके बाद हरभजन सिंह ने बेटी हिनाया के हाथ में बल्ला थमा दिया।

दिल्ली के खिलाफ मैच में चेन्नई के क्रिकेटर्स की पूरी फैमिली मैच देखने पहुंची थी। महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी आईपीएल के मैचों में धोनी के साथ लगातार नजर आ रही हैं, लेकिन सोमवार को हुए मुकाबले में हरभजन सिंह पत्नी गीता बसरा और रैना की पत्नी प्रियंका भी चेन्नई सुपर किंग्स को सपोर्ट करती दिखीं। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ये तस्वीर शेयर की।

आईपीएल 2018 की अन्य खबरों, शेड्यूल, मैच रिजल्ट और प्वाइंट्स टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)हरभजन सिंहचेन्नई सुपर किंग्सडेल्ही डेयरडेविल्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या