Happy Birthday Rohit Sharma: रोहित शर्मा के साले हैं ये दिग्गज क्रिकेटर, दी थी रोहित को रितिका से दूर रहने की धमकी

Rohit Sharma and Ritika Sajdeh Love Story: रोहित शर्मा आज मना रहे हैं अपना जन्मदिन| बहुत ही कम लोगों को रोहित शर्मा की लव स्टोरी के बारे में पता होगा। Rohit Sharma के जन्मदिन पर पर जानते हैं उनकी लव मैरिज की इंटरेस्टिंग कहानी और कौन से दिग्गज इंडियन क्रिकेटर हैं उनके साले|

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 30, 2018 11:23 IST2018-04-30T11:03:00+5:302018-04-30T11:23:05+5:30

Happy Birthday Rohit Sharma: Yuvraj Singh is Rohit Sharma's brother-in-law as he is Rakhi Brother of Ritika Sajdeh | Happy Birthday Rohit Sharma: रोहित शर्मा के साले हैं ये दिग्गज क्रिकेटर, दी थी रोहित को रितिका से दूर रहने की धमकी

Happy Birthday Rohit Sharma: Rohit Sharma and Ritika Sajdeh's love story

भारतीय क्रिकेट टीम के हिटमैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा का 31वीं जन्मदिन है. 30 अप्रैल 1987 को नागपुर में जन्मे रोहित शर्मा केवल क्रिकेट मैदान पर अपने कारनामों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं लेकिन उनकी लव लाइफ भी काफी इंट्रेस्टिंग रही है. रोहित शर्मा ने रितिका सजदेह से 13 दिसंबर, 2015 में लव मैरिज की थी. पेशे से रितिका स्पोर्ट्स मैनेजर हैं. उनकी लिस्ट में रोहित शर्मा सहित कई और भारतीय क्रिकेटर शामिल हैं. रोहित शर्मा, बचपन से रितिका को बेहद पसंद करते थे. 6 साल तक चले रिलेशन के बाद रोहित ने रितिका को बेहद रोमांटिक अंदाज़ में शादी के लिए प्रोपोज़ किया था| 28 अप्रैल 2015 को मुंबई इंडियन के कप्तान रोहित, रितिका को बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब लेकर गए और उन्होंने सबके सामने उनको एक कीमती अंगूठी पहना कर शादी के लिए प्रपोज़ किया था.  

इंडियन क्रिकेट टीम के बेहद होनहार क्रिकेटर युवराज सिंह को रितिका राखी बांधती हैं और इस रिश्ते से वो रितिका के राखी भाई हुए. युवराज को रोहित शर्मा और रितिका के रिश्ते के बारे में शुरू में नहीं पता था. उनको जब इस बात की खबर लगी कि रोहित शर्मा, रितिका के पीछे पड़े हुए हैं तो उन्होंने एक बार रोहित को रितिका से दूर रहने की धमकी तक दे डाली दी. हालांकि जब उनको इन दोनों के रिश्ते का पता चला तो उन्होंने रोहित की मदद की और उनकी शादी में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई| शादी के बाद राखी भाई होने के नाते युवराज सिंह, रोहित शर्मा के साले हुए.

 

रोहित शर्मा क्रिकेट के हर फॉर्मेट में टेस्ट, वनडे और टी-20  में भारतीय टीम के अहम हिस्सा हैं। रोहित शर्मा ने करियर की शुरुआत रणजी ट्रॉफी से की। रोहित शर्मा ने साल 2007 में आयरलैंड के खिलाफ इंटरनेशनल वनडे डेब्यू किया था। अब तक रोहित शर्मा 180 वनडे में 34 फिफ्टी और 17 सेंचुरी  बना चुके हैं. 25 टेस्ट मैचों में भी वह 9 अर्धशतक और तीन शतक जमा चुके हैं.   

 

रोहित शर्मा आईपीएल 2018 में मुंबई इंडियंस की टीम में हैं। रोहित मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस तीन बार चैंपियन रह चुका है।

Open in app