नई दिल्ली, 27 जुलाई: जो खिलाड़ी न्यूटन के गुरुत्वाकर्षण नियम को भी मात देते हुए फील्डिंग करता था, जिसका टीम में चयन उसकी बैटिंग से ज्यादा फील्डिंग की वजह से होता था, उस महान दक्षिण अफ्रीका खिलाड़ी जोंटी रोड्स का आज 49वां जन्मदिन है। 1992 में दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट में वापसी के बाद दुनिया जिस खिलाड़ी की फील्डिंग को देखकर हतप्रभ रह गई, उसका नाम है जोंटी रोड्स।
क्रिकेट इतिहास में फील्डिंग को ग्लैमरस बनाने का श्रेय जोंटी रोड्स को ही जाता है। बहुत कम लोगों को पता होगा कि रोड्स न सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिकेट बल्कि हॉकी भी खेले। उनका चयन 1992 ओलंपिक खेलने वाली दक्षिण अफ्रीका हॉकी टीम में हुआ था, लेकिन टीम ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई ही नहीं कर पाई। इतना ही नहीं 1996 ओलंपिक खेलों के ट्रायल्स के लिए भी रोड्स को दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल किया गया था लेकिन वह हैमस्ट्रिंग चोट की वजह से नहीं खेल पाए।
रोड्स ने फील्डिंग के साथ बैटिंग में भी किया कमाल
27 जुलाई 1969 को नटाल में जन्मे रोड्स ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 फरवरी 1992 को की थी। उन्होंने अपने करियर में 245 वनडे में 2 शतकों और 33 अर्धशतकों की मदद से 5935 रन बनाए। वहीं 2000 में भारत के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले रोड्स ने अपने 52 टेस्ट में 3 शतक और 17 अर्धशतक की मदद से 2532 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से 2001 में और वनडे से 2003 के वर्ल्ड कप के दौरान संन्यास लिया था।
रोड्स के नाम है कमाल का रिकॉर्ड, 25 साल बाद भी नहीं टूटा
जोंटी रोड्स ने अपनी फील्डिंग से फैंस को कई यादगार क्षण दिए हैं। 14 नवंबर 1993 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में हीरो कप के एक मैच में उन्होंने लाजवाब फील्डिंग करते हुए पांच कैच पकड़े। ये एक वनडे मैच में किसी फील्डर (विकेटकीपर को छोड़कर) द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा कैच हैं। रोड्स का ये रिकॉर्ड 25 साल बाद भी कायम है।
देखें वीडियो: एक ही मैच में रोड्स के पांच कैच का कमाल
पढ़ें: बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किलें, प्रैक्टिस मैच के दौरान लगी रविचंद्रन अश्विन के हाथ में चोट
1992 के वर्ल्ड कप में इंजमाम का रन आउट रहेगा सबको याद!
1992 के वर्ल्ड में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में इंजमाम उल हक को रोड्स ने जिस अंदाज में आउट किया उसे हमेशा याद रखा जाएगा। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 211 रन बनाए। बारिश की वजह से पाकिस्तान को जीत के लिए 194 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में पाकिस्तान की टीम एक समय 2 विकेट पर 135 रन बनाकर मैच जीतती दिख रही थी। तभी इंजमाम एक गेंद को रोड्स की तरफ खेलकर रन लेने दौड़े लेकिन पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान ने उन्हें लौटा दिया।
पढ़ें: अपने संन्यास पर खुलकर बोले डेल स्टेन, वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर कही ये बात
लेकिन रोड्स ने बैकवर्ड पॉइंट से गेंद हाथों में लेकर विकेट की तरफ दौड़ लगाई और थ्रो करने के बजाय डाइव लगाते हुए स्टंप बिखेर दिए और इंजमाम रन आउट हो गए। ये रन आउट टर्निंग पॉइंट साबित हुआ और पाकिस्तान की टीम 173/8 का स्कोर ही बना सकी और मैच 20 रन से गंवा बैठी। रोड्स की इस रन आउट की तस्वीर क्रिकेट इतिहास की सबसे यादगार तस्वीरों में से एक है।
रिटायरमेंट के बाद रोड्स आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के फील्डिंग कोच की भूमिका निभाते नजर आते हैं। इस महान क्रिकेटर की फील्डिंग को फैंस हमेशा याद रखेंगे।
हैपी बर्थडे जोंटी रोड्स!
खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।