GT vs PBKS Highlights: डेब्यू में ही धमाका?, पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर बोले- इस बार चैंपियन बनेंगे, आगे और करेंगे बवाल

GT vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने पांच विकेट पर 243 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस पांच विकेट पर 232 रन ही बना सकी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 26, 2025 12:12 IST

Open in App
ठळक मुद्देनौ छक्कों और पांच चौकों की मदद से केवल 42 गेंदों पर नाबाद 97 रन बनाये।शुभमन गिल ने कहा कि गेंदबाजों ने पहले हाफ के आखिर में बहुत ज़्यादा रन दिए।हम गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर रहे थे, तब हमें मौके मिले।

GT vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मंगलवार को कहा कि एक नयी फ्रेंचाइजी के कप्तान के तौर पर अपने पदार्पण मैच में नाबाद 97 रन बनाना ‘सोने पर सुहागा’ जैसा था क्योंकि उनकी टीम ने आईपीएल के बड़े स्कोर वाले मैच में गुजरात टाइटंस को 11 रन से हराने में सफल रही। अय्यर ने नौ छक्कों और पांच चौकों की मदद से केवल 42 गेंदों पर नाबाद 97 रन बनाये जिससे पंजाब किंग्स ने पांच विकेट पर 243 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस पांच विकेट पर 232 रन ही बना सकी।

 

अय्यर ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ ईमानदारी से कहूं तो मैं बहुत खुश हूं। पहले मैच में 97 रन (नाबाद) बनाना हमेशा ही सोने पर सुहागा होता है। इससे बेहतर कोई एहसास नहीं हो सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे लिए जिम्मेदारी लेकर खुद को इन परिस्थितियों में ढालना महत्वपूर्ण था। मैंने पहली गेंद पर चौका जड़ा और इससे मेरा मनोबल बढ़ा।

रबाडा की गेंद पर छक्का लगाने के बाद मेरी लय बदल गयी थी। ’’ अय्यर ने टीम के लिए बल्ले से अहम योगदान देने के लिए शशांक सिंह और प्रियांश आर्य की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘ कुछ अतिरिक्त उछाल भी था। मुझे लगता है कि हमने जल्दी से खुद को ढाल लिया। आप देखिए, शशांक ने 16 या 17 गेंदों पर 44 रन बनाए।

हमें पता था कि ओस आने के साथ परिदृश्य बदल जाएगा। शुक्र है कि हम अपनी योजना पर खरे उतरे।’’ अय्यर ने आखिरी ओवरों में शानदार गेंदबाजी करने वाले में विजयकुमार वैशाख और अर्शदीप सिंह के प्रयासों की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘‘ वैशाख के बाद पास बहुत सी खूबियां हैं। उसका रवैया सकारात्मक रहना है।

मुझे लगता है कि अर्शदीप ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि गेंद थोड़ी रिवर्स स्विंग हो रही है और हमें लार से मदद मिल रही है।’’ गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि उनके गेंदबाजों ने पहले हाफ के आखिर में बहुत ज़्यादा रन दिए।

उन्होंने कहा, ‘‘जब हम गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर रहे थे, तब हमें मौके मिले। पारी के आखिरी हिस्से में हमने बहुत ज़्यादा रन दिए।’’ उन्होंने कहा, "बीच के उन तीन ओवरों में हमने लगभग 18 रन बनाए। इसके अलावा, पहले तीन ओवरों में हमने ज्यादा रन नहीं बनाए थे। इसकी वजह से हम मैच हार गए।’’

टॅग्स :आईपीएल 2025IPLश्रेयस अय्यरपंजाब किंग्सगुजरात टाइटन्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या