HighlightsGT vs MI Highlights: साई सुदर्शन ने मचाया हाहाकार, मुंबई के गेंदबाजों को जमकर कूटा
GT vs MI Highlights: आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच 9वां आईपीएल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और गुजरात टाइटंस पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस के ओपनर साई सुदर्शन ने 33 गेंदों में तूफानी अर्धशतक लगाया। शुभमन गिल ने 27 गेंदों में 38 रन बनाये, इसके बाद जॉस बटलर ने 24 गेंदों में 39 रन बनाए और आउट हो गए। फिलहाल मैदान में शाहरुख़ ख़ान और साई सुदर्शन की जोड़ी क्रीज पर है और गुजरात टाइटंस 15 ओवर में 2 विकेट के नुक्सान पर 140 रन के स्कोर पर खेल रही है।