GT vs LSG IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 56 रनों से हराया, मोहित शर्मा ने झटके 4 विकेट

गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (81) और शुभमन गिल (94 नाबाद) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 2 विकेट खोते हुए 227 रन बनाए थे। जवाब में एलएसजी 20 ओवर में अपने 7 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 07, 2023 7:24 PM

Open in App
ठळक मुद्देजीटी के गेंदबाज मोहित शर्मा ने अपने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लिएसाहा (81) और गिल (94 नाबाद) के अर्धशतक से मजबूत हुआ जीटी का स्कोरLSG की तरफ से क्विंटन डि कॉक ने सर्वाधिक 70 रनों की पारी खेली

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के 51वें मैच में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 56  रनों से मात दी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (81) और शुभमन गिल (94 नाबाद) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 2 विकेट खोते हुए 227 रन बनाए थे। जवाब में एलएसजी 20 ओवर में अपने 7 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी और मुकाबले को 56 रनों से हार गई।

जीटी के गेंदबाज मोहित शर्मा ने 29 रन देकर लिए 4 विकेट

गुजरात की तरफ से मोहित शर्मा ने गेंदबाजी में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा राशिद, मोहम्मद शमी और नूर अहमद ने एक-एक विकेट लिया। कप्तान हार्दिक पांड्या और अलजारी जोसेफ विकेट लेने में असफल रहे। पांड्या टीम के लिए महंगे साबित हुए। उन्होंने 3 ओवर में 37 रन लुटाए।

लखनऊ की तरफ से क्विंटन डि कॉक ने बनाए सर्वाधिक रन

बड़े लक्ष्य को पाने के लिए मैदान पर उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरूआत अच्छी रही। टीम ने पावरप्ले में अपना कोई विकेट नहीं गंवाया। टीम ने पहला विकेट सलामी बल्लेबाज मेयर्स (48) के रूप में 8.2 ओवर में 88 रनों के स्कोर पर खोया। वहीं टीम की ओर से क्विंटन डि कॉक ने सर्वाधिक 70 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए। इनके अलावा अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया। आयुष बढ़ोनी ने 21 तो दीपक हुड्डा ने केवल 11 रनों का योगदान दिया। शेष बल्लेबाज दहाई अंक भी नहीं छू सके।  

साहा और गिल के अर्धशतक से मजबूत हुआ जीटी का स्कोर

रिद्धिमान साहा (81) ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के मैच में 20 गेंद में अर्धशतक जड़ा। पावरप्ले में लखनऊ सुपर जाइंट्स के तेज गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 38 वर्षीय शानदार फॉर्म में थे। साहा ने छठे ओवर में यश ठाकुर की गेंद पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं गिल ने 29 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और वह 94 रन (51 गेंद, 2 चौके, 7 छक्के) बनाकर नाबाद रहे। एलएसजी की तरफ से मोहसिन खान और आवेश खान को एक-एक विकेट मिला। 

टॅग्स :आईपीएल 2023गुजरात टाइटन्सलखनऊ सुपरजायंट्स
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या