विराट के फैन हुए ब्रायन लारा, कहा, 'खुशी है कि क्रिकेट के पास अब कोहली जैसा लीडर है'

Brian Lara: विंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा है कि वह वर्तमान में क्रिकेट के लीडर हैं

By भाषा | Updated: November 4, 2018 11:25 IST

Open in App

बेंगलुरु, 04 नवंबर: क्रिकेट के मैदान पर लगातार नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे विराट कोहली के प्रशंसको में दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा भी शामिल हो गये हैं जिन्होंने शनिवार को यहां भारतीय कप्तान को इस समय खेल का नेतृत्वकर्ता करार दिया। 

लारा ने शनिवार को कहा, 'कोहली आज के दौर में जो भी कर रहें हैं वह असाधारण है। इसमें उनके रन बनाने की गति, फिटनेस का ध्यान रखना और कई अलग-अलग चीजों को महत्व देना शामिल है। मौजूदा समय में खेल के इस नेतृत्वकर्ता को देखना अच्छा है।' 

कृष्णपत्तनम पोर्ट गोल्डन ईगल्स गोल्फ चैंपियनशिप के लिए यहां पहुंचे लारा ने कोहली और सचिन तेंदुलकर की तुलना पर चर्चा करने से इनकार कर दिया। लारा ने कहा, 'अगर आप सचिन और मेरी बात करेंगे तो आपने हमारे बारे में काफी पढ़ा होगा और आप कई बार दोनों की तुलना के बारे में सुनते थे लेकिन हमारे लिये कभी भी यह महत्वपूर्ण नहीं रहा।' 

उन्होंने कहा, 'मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि कोहली भी ऐसी चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं। हर कोई अलग-अलग दौर में खेला और आपको सबका सम्मान करना चाहिये।' 

टॅग्स :विराट कोहलीब्रायन लाराभारत Vs वेस्टइंडीज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या