Global T20 Canada 2019 Schedule: गेल और युवराज की टीम के बीच होगा पहला मैच, जानें टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल

ग्लोबल टी20 कनाडा 2019 का आगाज 25 जुलाई से होने जा रहा है। टी20 लीग का पहला मैच टोरंटो नेशनल्स और वैनकुअर नाइट्स के बीच खेला जाना है।

By सुमित राय | Published: July 25, 2019 07:04 PM2019-07-25T19:04:00+5:302019-07-25T19:04:00+5:30

Global T20 Canada Leage full Schedule Time Table and Teams | Global T20 Canada 2019 Schedule: गेल और युवराज की टीम के बीच होगा पहला मैच, जानें टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल

Global T20 Canada 2019: गेल और युवराज की टीम के बीच होगा पहला मैच

googleNewsNext
Highlightsग्लोबल टी20 कनाडा 2019 का आगाज 25 जुलाई से होने जा रहा है।टी20 लीग का पहला मैच टोरंटो नेशनल्स और वैनकुअर नाइट्स के बीच खेला जाएगा।टोरंटो नेशनल्स टीम की कप्तानी भारत के पूर्व स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह के हाथ में है।

ग्लोबल टी20 कनाडा 2019 का आगाज 25 जुलाई से होने जा रहा है। टी20 लीग का पहला मैच टोरंटो नेशनल्स और वैनकुअर नाइट्स के बीच खेला जाना है। टोरंटो नेशनल्स की कप्तानी युवराज सिंह के हाथ में है तो वहीं वैनकुअर नाइट्स टीम में क्रिस गेल शामिल हैं। पहले मैच में युवराज सिंह और क्रिस गेल का सामना होगा।

युवराज की टीम टोरंटो नेशनल्स में ब्रेंडन मैक्कलम, कीरन पोलार्ड और मिशेल मैक्लिनेगन जैसे क्रिकेटर शामिल हैं। वहीं वैनकुअर नाइट्स के लिए शोएब मलिक, आंद्रे रसेल, टिम साउदी और रैसी वन डर डसन जैसे क्रिकेटर खेलेंगे। टोरंटो नेशनल्स और वैनकुअर नाइट्स के बीच यह मैच भारतीय समय के अनुसार रात 10 बजे से खेला जाएगा।

ग्लोबल कनाडा T20 का कार्यक्रम:

राउंड 1

25 जुलाई : टोरंटो नेशनल Vs वैंकूवर नाइट्स - भारतीय समय के अनुसार 10 बजे (रात)
27 जुलाई : मॉन्ट्रियल टाइगर्स Vs विन्निपेग हॉक- भारतीय समय के अनुसार 2 बजे (रात)
28 जुलाई : टोरंटो नेशनल Vs एडमॉन्टन रॉयल्स - भारतीय समय के अनुसार 10 बजे (रात)
28 जुलाई : मॉन्ट्रियल टाइगर्स Vs ब्रैम्पटन वॉल्व्स - भारतीय समय के अनुसार 2 बजे (रात)
28 जुलाई : वैंकूवर नाइट्स Vs विन्निपेग हॉक - भारतीय समय के अनुसार 10 बजे (रात)
29 जुलाई : एडमॉन्टन रॉयल्स Vs ब्रैम्पटन वॉल्व्स - भारतीय समय के अनुसार 2 बजे (रात)
29 जुलाई : टोरंटो नेशनल्स Vs विन्निपेग हॉक्स - भारतीय समय के अनुसार 10 बजे (रात)
30 जुलाई : मॉन्ट्रियल टाइगर्स Vs वैंकूवर नाइट्स- भारतीय समय के अनुसार 2 बजे (रात)
31 जुलाई : मॉन्ट्रियल टाइगर्स Vs एडमॉन्टन रॉयल्स - भारतीय समय के अनुसार 10 बजे (रात)
1 अगस्त : विन्निपेग हॉक्स Vs ब्रैम्पटन वॉल्व्स - भारतीय समय के अनुसार 10 बजे (रात)
2 अगस्त : वैंकूवर नाइट्स Vs एडमॉन्टन रॉयल्स - भारतीय समय के अनुसार 10 बजे (रात)
3 अगस्त : टोरंटो नेशनल Vs ब्रैंपटन वॉल्व्स - भारतीय समय के अनुसार 10 बजे (रात)
4 अगस्त : विन्निपेग हाक Vs एडमॉन्टन रॉयल्स - भारतीय समय के अनुसार 2 बजे (रात)
4 अगस्त : वैंकूवर नाइट्स Vs ब्रैंपटन वॉल्व्स - भारतीय समय के अनुसार 10 बजे (रात)
5 अगस्त : टोरंटो नेशनल्स Vs मॉन्ट्रियल टाइगर्स - भारतीय समय के अनुसार 2 बजे (रात)

दूसरा दौर

6 अगस्त : पहला स्थान Vs छठा स्थान - भारतीय समय के अनुसार 10 बजे (रात)
7 अगस्त : दूसरा स्थान Vs पांचवां स्थान - भारतीय समय के अनुसार 2 बजे (रात)
7 अगस्त : तीसरा स्थान Vs चौथा स्थान - भारतीय समय के अनुसार 10 बजे (रात)

प्लेऑफ

8 अगस्त : पहला स्थान Vs दूसरा स्थान (क्वालीफायर 1) - भारतीय समय के अनुसार 10 बजे (रात)
9 अगस्त : तीसरा स्थान Vs चौथा स्थान (एलिमिनेटर) - भारतीय समय के अनुसार 2 बजे (रात)
10 अगस्त : क्वालिफायर को हारने वाला Vs एलिमिनेटर का विजेता (क्वालिफायर 2) - भारतीय समय के अनुसार 11.30 बजे (रात)
11 अगस्त : फाइनल - भारतीय समय के अनुसार 11.30 बजे (रात)

Open in app