सचिन को बाउंसर पर आउट करने के 21 साल बाद बोले ग्लेन मैक्ग्रा, कहा- LBW की जगह होना चाहिए था SBW

ग्लैन मैक्ग्रा ने दिसंबर 1999 में एडिलेड ओवल में हुई उस घटना को भी याद किया, जब सचिन बाउंसर पर आउट हो गए थे।

By सुमित राय | Published: January 27, 2020 10:53 AM

Open in App
ठळक मुद्देमैक्ग्रा ने उस घटना को भी याद किया, जब उनका नीचा रहता हुआ बांउसर सचिन के कंधे से लगा था।मैक्ग्रा ने कहा कि सचिन को तब एलबीडब्ल्यू नहीं बल्कि एसबीडब्ल्यू आउट दिया जाना चाहिए था।

आमतौर पर क्रिकेट मैदान पर खिलाड़ी एक-दूसरे को उकसाने के लिए स्लेजिंग करते हैं और उसका फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने 21 साल पहले साल 1999 में सचिन तेंदुलकर के साथ हुई घटना को याद किया है और कहा है कि मैंने उसे कुछ अवसरों पर उन्हें आउट किया और उन्होंने हमारे खिलाफ कुछ अच्छे शतक भी बनाए। इसलिए हमारे बीच यह 50-50 जैसा रहा।

ग्लैन मैक्ग्रा ने दिसंबर 1999 में एडिलेड ओवल में हुई उस घटना को भी याद किया, जब उनका नीचा रहता हुआ बांउसर सचिन के कंधे से लगा और अंपायर डेरल हार्पर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया। हालांकि सचिन तेंदुलकर इस फैसले से खुश नहीं थे।

मैक्ग्रा ने उस घटना को याद करते हुए कहा कि सचिन को तब एलबीडब्ल्यू नहीं बल्कि एसबीडब्ल्यू आउट दिया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा, 'क्या यह एलबीडब्ल्यू था। शायद यह एसबीडब्ल्यू (शोल्डर बिफोर विकेट) होना चाहिए था।'

दिल्ली में 'एचसीएल स्पोर्ट्स नाइट' में उस घटना के बारे में मैक्ग्रा ने कहा, ''सचिन बल्लेबाजी कर रहे थे और अभी उन्होंने क्रीज पर कदम ही रखा था और खाता नहीं खोला था। मैंने उन्हें बाउंसर किया और सचिन लंबे कद के खिलाड़ी नहीं हैं। बाउंसर अमूमन उसके सिर के ऊपर से निकल जाता है, लेकिन उस दिन उसमें ज्यादा उछाल नहीं थी। वह नीचे झुक गए और गेंद उनके कंधे पर लगी।'

मैक्गा ने आगे कहा, 'सचिन जब जब नीचे झुके तो मैंने देखा कि गेंद बीच के स्टंप को हिट कर रही थी। इसलिए मैंने अपील की और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। वह खुश नहीं थे, लेकिन वह पवेलियन लौट गए। शायद यह एसबीडब्ल्यू (शोल्डर बिफोर विकेट) होना चाहिए था।'

टॅग्स :ग्लेन मैक्ग्रासचिन तेंदुलकर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या