IPL Records: ये हैं आईपीएल इतिहास के सबसे कंजूस गेंदबाज, एक-एक रन बनाने के लिए तरसते हैं बल्लेबाज, देखिए लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग में एक गेंदबाज के रूप में डेनियल विटोरी की इकॉनमी दर सबसे शानदार है। अपने 27 मैचों के दौरान, उन्होंने केवल 6.56 की शानदार इकॉनमी रेट दिए हैं। विटोरी ने 21 विकेट भी लिए हैं।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: March 19, 2024 01:20 PM2024-03-19T13:20:53+5:302024-03-19T13:21:48+5:30

Indian Premier League Records Best Bowling Economy in IPL | IPL Records: ये हैं आईपीएल इतिहास के सबसे कंजूस गेंदबाज, एक-एक रन बनाने के लिए तरसते हैं बल्लेबाज, देखिए लिस्ट

(फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 17वां संस्करण 22 मार्च से शुरू हो रहा हैडेनियल विटोरी की इकॉनमी दर सबसे शानदार हैआईपीएल खेल रहे क्रिकेटर्स में अफगानिस्तान के राशिद खान की इकॉनमी रेट सबसे अच्छी

Indian Premier League Records: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 17वां संस्करण 22 मार्च से शुरू हो रहा है। 17वां संस्करण शुक्रवार से दिग्गज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले के साथ शुरू होगा। इंडिया का त्यौहार कही जाने वाली इस दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। इस लीग में गेंद और बल्ले की बीच जैसी जंग देखेने को मिलती है वैसा दुनिया की किसी क्रिकेट लीग में नहीं होता। इस आर्टिकल में हम आपको आईपीएल इतिहास के सबसे कंजूस गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं जिनकी इकॉनमी सबसे शानदार रही है। बता दें कि गेंदबाज की इकॉनमी रेट का मतलब होता है प्रति ओवर रन देने की औसत।

आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग इकोनॉमी

इंडियन प्रीमियर लीग में एक गेंदबाज के रूप में डेनियल विटोरी की इकॉनमी दर सबसे शानदार है। अपने 27 मैचों के दौरान, उन्होंने केवल 6.56 की शानदार इकॉनमी रेट दिए हैं। विटोरी ने  21 विकेट भी लिए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय स्पिन दिग्गज अनिल कुंबले का नाम आता है। कुंबले ने आईपीएल में 42 मैच खेले और 160 ओवर्स किए। इस दौरान उन्होंने केवल 6.58 की इकॉनमी से रन दिए और 45 विकेट झटके। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा हैं। मैक्ग्रा ने आईपीएल में केवल 14 मैच खेले हैं और 54 ओवर किए हैं। इसमें उनकी इकॉनमी रेट 6.61 की रही। ये तीनों खिलाड़ी अब आईपीएल नहीं खेलते हैं। 

मौजूदा समय में आईपीएल खेल रहे क्रिकेटर्स में अफगानिस्तान के राशिद खान की इकॉनमी रेट सबसे अच्छी है। राशिद खान ने आईपीएल में 109 मैच खेले हैं और 432 ओवर फेंके हैं। उनकी इकॉनमी रेट 6.67 की और उन्होंने 139 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग इकोनॉमी वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में राशिद चौथे नंबर पर हैं। इस सूची में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन पांचवें नंबर पर मौजूद हैं। आईपीएल में 66 मैच खेलने वाले मुरलीधरन ने 254 ओवर गेंदबाजी की है। 6.68 की इकॉनमी के साथ उन्होंने 63 विकेट लिए हैं।

1- डेनियल विटोरी ( 6.56 की इकॉनमी रेट)

2- अनिल कुंबले (6.58 की इकॉनमी रेट)

3- ग्लेन मैक्ग्रा (6.61 की इकॉनमी रेट)

4- राशिद खान (6.67 की इकॉनमी रेट)

5-  मुथैया मुरलीधरन (6.68 की इकॉनमी रेट)

Open in app