भारत के लिये आपका प्रेम देखकर खुशी हुई :प्रधानमंत्री ने पूर्व क्रिकेटर पीटरसन से कहा

By भाषा | Updated: February 3, 2021 22:20 IST

Open in App

नयी दिल्ली, तीन फरवरी दक्षिण अफ्रीका को कोरोना वैक्सीन भेजने के भारत के कदम को ‘उदारता और दयालुता’ बताते हुए सराहना करने वाले पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर केविन पीटरसन को जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत विश्व को परिवार मानता है और महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपनी भूमिका निभाना चाहता है ।

मोदी ने ट्वीट किया ,‘‘भारत के लिये आपका प्यार देखकर अच्छा लगा । हम मानते हैं कि विश्व हमारा परिवार है और हम कोरोना महामारी के खिलाफ मजबूती से लड़ाई में अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहते हैं ।’’

पीटरसन ने ट्वीट किया था ,‘‘ भारत की उदारता और दयालुता दिन प्रतिदिन बढ रही है । इस देश से मुझे प्यार है ।’’

इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उस विमान की तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें भारत में बनी वैक्सीन दक्षिण अफ्रीका रवाना हुई ।

पीटरसन का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ जो बाद में इंग्लैंड में बस गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या