एचपीसीए कोविड-19 केंद्र बनाने के लिए अपने स्टेडियम और होटल सरकार को दे: कांग्रेस विधायक

By भाषा | Updated: May 27, 2021 19:37 IST

Open in App

धर्मशाला, 27 मई कांग्रेस के एक विधायक ने बृहस्पतिवार को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) से धर्मशाला में अपने स्टेडियम और होटल को राज्य सरकार को कोविड केंद्रों के रूप में इस्तेमाल करने की पेशकश करने का आग्रह किया।

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने यह मांग करते हुए दावा किया कि राज्य क्रिकेट एसोसिएशन एक समृद्ध इकाई है और इसके पास करोड़ों रुपये हैं।

सुजानपुर से विधायक राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का स्टेडियम और होटल धर्मशाला में राज्य सरकार द्वारा पट्टे पर दी गई ज़मीन पर बना है और इसे इन इमारतों का इस्तेमाल कोविड-19 केंद्रों के रूप में करने की पेशकश राज्य सरकार से करनी चाहिए।

उन्होंने इस पर अफ़सोस प्रकट किया कि एचपीसीए इस तरह का कदम उठाने के बारे में नहीं सोच रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि राधा स्वामी डेरा ब्यास समेत कई संगठन इस विपत्ति काल में मानवता की सेवा कर रहे हैं और अपनी बड़ी-बड़ी इमारतों, श्रम संसाधनों को जरूरतमंदों की सेवा में लगा रहे हैं और उन्हें भोजन उपलब्ध करा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या