GGT vs UPW: डब्ल्यूपीएल सीजन-2 में यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हराया, ग्रेस हैरिस ने जड़ी नाबाद फिफ्टी

UP Warriorz vs Gujarat Giants, 8th Match: इस जीत में ग्रेस हैरिस की महत्वपूर्ण नाबाद अर्धशतक का योगदान रहा। उन्होंने नाबाद 60 रनों की पारी खेली। जिसमें उनके 9 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। 

By रुस्तम राणा | Updated: March 1, 2024 22:37 IST

Open in App
ठळक मुद्देइस मुकाबले में गुजरात ने वॉरियर्स के सामने 20 ओवर में 143 रनों का लक्ष्य रखा थाजिसे यूपीडब्ल्यू ने 15.4 ओवर में अपने 4 विकेट गंवाते हुए हासिल कर लियाइस जीत में ग्रेस हैरिस की महत्वपूर्ण नाबाद 60 रनों (33 गेंद) का योगदान रहा

GGT vs UPW: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) सीजन-2 में शुक्रवार को यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से मात दी। वॉरियर्स की 4 मैचों में यह इस सीजन में लगातार दूसरी जीत है, जबकि गुजरात जायंट्स ने 3 मैचों में अब तक जीत का खाता भी नहीं खोला है। इस जीत में ग्रेस हैरिस की महत्वपूर्ण नाबाद अर्धशतक का योगदान रहा। उन्होंने नाबाद 60 रनों की पारी खेली। जिसमें 33 गेंदों में उनके 9 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। इस मुकाबले में गुजरात ने वॉरियर्स के सामने 20 ओवर में 143 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे यूपीडब्ल्यू ने 15.4 ओवर में अपने 4 विकेट गंवाते हुए हासिल कर लिया।

ग्रैस हैरिस के अलावा कप्तान अलिसा हीली ने 21 गेंदों में 33 रन बनाकर अपनी टीम की जीत की बुनियाद रखी। लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी वॉरियर्स ने पहले विकेट के लिए 4.3 ओवर में 42 रनों की साझेदारी की। सलामी बल्लेबाज किरन नवगिरे ने 12 रनों का योगदान दिया। जबकि चमारी अटापट्टु ने11 गेंदों में 17 रन बनाए। दीप्ति शर्मा 17 रन बनाकर नाबाद रहीं। जबकि श्वेता शेरावत ने कुल दो रनों का योगदान दिया। जायंट्स की तरफ से तनुजा कंवर ने 3 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए। मेघना और कैथरीन को एक-एक सफलता मिली। 

इससे पहले गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पांच विकेट पर 142 रन बनाये। गुजरात के लिए फोबे लिचफील्ड ने 35 और एश्लीघ गार्डनर ने 30 रन का योगदान दिया। दोनों ने 31 गेंद में 52 रन की साझेदारी कर टीम के प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया। यूपी वॉरियर्स के लिए सोफी एकलेस्टन ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट चटकाये। राजेश्वरी गायकवाड को एक सफलता मिली। 

टॅग्स :महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2024यूपी वारियर्सगुजरात जायंट्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या