'नाइटहुड' की उपाधि से नवाजे जाएंगे ये 2 महान खिलाड़ी

इंग्लैंड और मिडलसेक्स के पूर्व बल्लेबाज स्ट्रॉस ने 2004 से 2012 के बीच 100 टेस्ट में 7037 रन बनाए।

By भाषा | Updated: September 10, 2019 19:17 IST

Open in App

इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटरों ज्योफ्री बायकाट और एंड्रयू स्ट्रॉस को टेरेजा मे ने इस्तीफे के साथ अपनी सम्मान सूची में नाइटहुड के लिए शामिल किया है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ शानदार करियर के बाद खेल के प्रति सेवाओं के लिए बॉयकाट और स्ट्रास को यह सम्मान मिला है।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी टाम हैरिसन ने बयान में कहा, ‘‘हमें इससे अधिक खुशी नहीं हो सकती कि सर एंड्रयू स्ट्रास खेल के अन्य दिग्गज खिलाड़ियों की सूची में शामिल होंगे जिन्हें उनकी उपलब्धियों के लिए नाइटहुड दी गई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सर ज्योफ्री बायकाट को भी तहेदिल से बधाई, क्रिकेट में लंबे करियर और खेल के प्रति जुनूनी प्रतिबद्धता के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।’’ बायकाट ने इंग्लैंड की ओर से 1964 से 1982 के बीच टेस्ट क्रिकेट में 47 .72 की औसत से 8114 रन बनाए। इंग्लैंड और मिडलसेक्स के पूर्व बल्लेबाज स्ट्रॉस ने 2004 से 2012 के बीच 100 टेस्ट में 7037 रन बनाए। स्ट्रॉस की अगुआई में इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2009 और 2010-11 में एशेज श्रृंखला जीती।

टॅग्स :इंग्लैंड क्रिकेट टीमइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या