गौतम गंभीर हुए फैन, बोले- चांद पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं संजू सैमसन

बारिश से प्रभावित पांचवें और आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका-ए को 36 रन से हराकर श्रृंखला 4-1 से अपने नाम की। इस दौरान सैमसन ने 6 चौके और 7 छक्के की मदद से 91 रन बनाए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: September 7, 2019 14:22 IST

Open in App

विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने भारत-ए की ओर से खेलते हुए साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ 41 गेंदों 91 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान सैमसन ने 6 चौके और 7 छक्के जड़े। ये लिस्ट-ए क्रिकेट में सैमसन का उच्चतम स्कोर रहा।

संजू की इस पारी को देख हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए सैमसन को भारतीय टीम में नंबर-4 की बल्लेबाजी का ऑप्शन बता दिया।

हरभजन के इस ट्वीट पर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने लिखा- "हां... हरभजन सिंह, मौजूदा फॉर्म और क्षमता को देखते हुए ये साउथ का स्टार संजू सैमसन चांद के दक्षिण पोल में भी बल्लेबाजी कर सकता है। मुझे हैरानी है कि अगर उनके पास एक बल्लेबाज के इस चमत्कार को ले जाने के लिए 'विक्रम' पर जगह है। बहुत बढ़िया संजू सैमसन दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ 48 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेला।"

बारिश से प्रभावित पांचवें और आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका-ए को 36 रन से हराकर श्रृंखला 4-1 से अपने नाम की। खराब मौसम के कारण देर से शुरू मैच को 20-20 ओवर का कर दिया गया। भारत-ए ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए सैमसन और शिखर धवन (51) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर चार विकेट पर 204 रन बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका-ए की पारी को 168 रन पर समेट दिया। शार्दुल ठाकुर ने तीन ओवर में नौ रन देकर तीन विकेट लिए।

टॅग्स :संजू सैमसनगौतम गंभीरहरभजन सिंहबीसीसीआईभारतीय क्रिकेट टीमटीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या