Gautam Gambhir press conference live: विराट कोहली के साथ रिश्ते पर गंभीर की दो टूक, हार्दिक को कप्तानी नहीं देने का भी मिला जवाब

रोहित और कोहली के भविष्य पर बात करते हुए गंभीर ने कहा कि अब रोहित शर्मा और विराट कोहली केवल दो प्रारूप के क्रिकेट मैच खेलेंगे। मुझे उम्मीद है कि वे अधिकतर मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 22, 2024 11:04 IST2024-07-22T11:03:04+5:302024-07-22T11:04:27+5:30

Gautam Gambhir press conference live relationship with Virat Kohli for not giving captaincy to Hardik | Gautam Gambhir press conference live: विराट कोहली के साथ रिश्ते पर गंभीर की दो टूक, हार्दिक को कप्तानी नहीं देने का भी मिला जवाब

(file photo)

Highlightsगौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगारकर मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेस कीअगरकर ने कहा कि रवींद्र जडेजा को एक दिवसीय मैचों से बाहर नहीं किया गया हैगंभीर ने कहा कि मुझे चीजों को जटिल बनाना पसंद नहीं है

Gautam Gambhir press conference live: भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगारकर मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेस की। गंभीर के कोच पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका में T20I टीम की कप्तानी के लिए चुना गया। हार्दिक को नेतृत्व की जिम्मेदारी से मुक्त रखा गया है। मुख्य चयनकर्ता अगरकर ने इस पर बात की। अजीत अगरकर ने कहा कि हार्दिक के लिए ‘फिटनेस’ स्पष्ट रूप से चुनौती थी और हम ऐसा खिलाड़ी चाहते थे, जो अधिक समय के लिए उपलब्ध रहे।

अगारकर ने कहा कि सूर्या सर्वश्रेष्ठ टी-20 बल्लेबाजों में से एक हैं और कप्तान के तौर पर उनके सभी मैच खेलने की संभावना है। अजीत अगरकर ने कहा कि रवींद्र जडेजा को एक दिवसीय मैचों से बाहर नहीं किया गया है। 

इस दौरान गौतम गंभीर ने कहा कि उम्मीद है कि हम 10 टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और उन मैचों में रवींद्र जडेजा जैसा खिलाड़ी बहुत महत्वपूर्ण होगा । हेड कोच ने कहा कि जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी के लिए कार्यभार महत्वपूर्ण है। रोहित और कोहली के भविष्य पर बात करते हुए गंभीर ने कहा कि अब रोहित शर्मा और विराट कोहली केवल दो प्रारूप के क्रिकेट मैच खेलेंगे। मुझे उम्मीद है कि वे अधिकतर मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

गंभीर ने कहा कि मुझे चीजों को जटिल बनाना पसंद नहीं है और अंततः यह खिलाड़ियों की टीम है। हमारा काम खिलाड़ियों को खुश रखना है। गंभीर ने कहा कि बीसीसीआई से खुश हूं। उन्होंने मुझे वो सब दिया, जो मैंने मांगा था। श्रीलंका दौरे के बाद ही ‘सपोर्ट स्टाफ’ के बारे में पता चलेगा। कोहली के बारे में गंभीर ने कहा कि विराट कोहली के साथ मेरा रिश्ता हम दोनों के बीच का है, टीआरपी के लिए नहीं।

माना जा रहा है कि गंभीर अपनी नई सपोर्टिंग स्टाफ की टीम भी बना रहे हैं। अभिषेक नायर और रयान टेन डोशेट 27 जुलाई से शुरू होने वाले भारत के श्रीलंका दौरे के दौरान नवनियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर के सहयोगी स्टाफ में शामिल होने के लिए तैयार हैं। गंभीर ने बीसीसीआई को गेंदबाजी कोच की भूमिका के लिए भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आर विनय कुमार और एल बालाजी और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्न मोर्कल के नाम सुझाए थे। माना जा रहा है कि मोर्न मोर्कल को यह भूमिका मिल सकती है। 

Open in app