पणजी, 31 अक्टूबर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को गोवा पहुंचेंगे और हाईवे लिंक तथा एक अस्पताल में टेलीमेडिसिन सेवाओं का उद्घाटन करेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने रविवार को कहा कि गडकरी राष्ट्रीय राजमार्ग 566 पर लुटोलिम और वर्ना के बीच लिंक का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह बम्बोलिम में गोवा मेडिकल कॉलेज जाकर टेलीमेडिसिन सेवाओं की शुरुआत करेंगे।
अधिकारी ने बताया, ''शाम को, गडकरी डोना पाउला में 'गति शक्ति मास्टर प्लान' पर उद्योगपतियों के साथ बातचीत करेंगे। मंगलवार को, उनकी मौजूदगी में राज्य के खेल विभाग और वेंगसरकर क्रिकेट अकादमी के बीच एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये जाएंगे। इसके बाद, वह यहां मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।