स्पॉट फिक्सिंग में दोषी पाया गया साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी, 5 साल की कैद

गुलाम बोदी को इस मामले में 15 साल की सजा हो सकती थी, लेकिन उन्होंने कोर्ट में दया याचिका डाली थी जिसके बाद उन पर दया दिखाते हुए कोर्ट ने उन्हें 5 साल की सजा सुनाई। 

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 19, 2019 6:39 PM

Open in App

साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर गुलाम बोदी को प्रिटोरिया की एक अदालत ने 5 साल कैद की सजा सुनाई है। इस खिलाड़ी को स्पॉट फिक्सिंग के 8 मामलों में दोषी पाया गया। अदालत ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए शुक्रवार को गुलाम को यह सजा सुनाई। गुलाम बोदी साउथ अफ्रीका के लिए 3 वनडे मैच खेले हैं।

गुलाम बोदी को इस मामले में 15 साल की सजा हो सकती थी, लेकिन उन्होंने कोर्ट में दया याचिका डाली थी जिसके बाद उन पर दया दिखाते हुए कोर्ट ने उन्हें 5 साल की सजा सुनाई। 

बोदी को सजा देने में लंबा समय लगने के पीछे की वजह ये है कि उनके वकील ने पैसों की कमी की वजह से उनका केस लड़ने के इनकार कर दिया था। गुलाम बोदी ने साउथ अफ्रीका के घरेलू टूर्नामेंट रैम स्लैम में स्पॉट फिक्सिंग की थी। 

साल 2014 में गुलाम बोदी ने भारतीय बुकी से भी संपर्क किया था। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पैसों की वजह से उन्होंने ये कदम उठाया। 

टॅग्स :दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमसाउथ अफ़्रीकाइंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या