दाऊद के समधी पाक क्रिकेटर जावेद मियांदाद की गीदड़ भभकी, कहा- हमारे पास परमाणु बम, भारत को साफ कर देंगे

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 और आर्टिकल-35ए हटाए जाने के बाद से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भड़का हुआ है। भारत के खिलाफ शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर और सरफराज अहमद भी इससे पहले भड़काऊ बयान दे चुके हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 20, 2019 11:46 AM

Open in App

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मियांदाद भारत को गीदड़ भभकी देते नजर आ रहे हैं। मियांदाद ने भारत को धमकी देते हुए कहा कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है। मौका मिलने पर पाकिस्तान, भारत को साफ कर देगा। जावेद मियांदाद अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के समधी हैं। दाऊद की बेटी माहरुख मियांदाद के बेटे जुनैद की पत्नी हैं।

एक सवाल के जवाब में मियांदाद ने कहा, "अगर आपके पास लाइसेंसी हथियार है, तो आपको हमला करना चाहिए। ये हर जगह नियम है कि आप अपने बचाव में मार सकते हैं। जब उनकी लाशें घरों में जाएंगी तभी उनको अहसास होगा।"

मियांदाद ने आगे कहा, "मैं पहले भी कह चुका हूं भारत एक डरपोक देश है। अभी तक इन्होंने किया क्या है? परमाणु बम हमने ऐसे ही नहीं रखा है, हमने चलाने के लिए रखा हुआ है। हमें मौका चाहिए और हम साफ कर देंगे।"

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 और आर्टिकल-35ए हटाए जाने के बाद से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भड़का हुआ है। भारत के खिलाफ शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर और सरफराज अहमद भी इससे पहले भड़काऊ बयान दे चुके हैं।

टॅग्स :जावेद मियांदादइंडियापाकिस्तानआर्टिकल 35A (अनुच्छेद 35A)धारा ३७०

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या