Exercise Vayu Shakti-24: पाकिस्तान से लगती सीमा के पास वायुसेना 17 फरवरी से करेगी ताकत का प्रदर्शन, 100 से ज्यादा विमान लेंगे हिस्सा, गरजेंगे राफेल, Su-30MKI और LCA तेजस

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: February 14, 2024 01:59 PM2024-02-14T13:59:49+5:302024-02-14T14:01:41+5:30

Exercise Vayu Shakti-24: वायु शक्ति अभ्यास में शामिल होने वाले विमान कई हवाई अड्डों से उड़ान भरेंगे। सटीक क्षमता के साथ-साथ पारंपरिक हथियारों को पूरी सटीकता के साथ इस्तेमाल करने की तैयारियों को परखा जाएगा।

Exercise Vayu Shakti-24 on February 17, 2024, at the Pokhran Air to Ground Range, near Jaisalmer in Rajasthan | Exercise Vayu Shakti-24: पाकिस्तान से लगती सीमा के पास वायुसेना 17 फरवरी से करेगी ताकत का प्रदर्शन, 100 से ज्यादा विमान लेंगे हिस्सा, गरजेंगे राफेल, Su-30MKI और LCA तेजस

जैसलमेर के पोखरण रेंज में भारतीय वायुसेना वायु शक्ति-24 अभ्यास शुरू करने की सारी तैयारियां पूरी

Highlightsवायुसेना 17 फरवरी से करेगी ताकत का प्रदर्शनवायु शक्ति-24 अभ्यास शुरू करने की सारी तैयारियां पूरी राफेल, Su-30MKI, LCA तेजस, मिराज 2000 और मिग -29 सहित सभी प्रमुख लड़ाकू विमान हिस्सा लेंगे

Exercise Vayu Shakti-24: जैसलमेर के पोखरण रेंज में भारतीय वायुसेना वायु शक्ति-24 अभ्यास शुरू करने की सारी तैयारियां पूरी कर चुकी है। 17 फरवरी से शुरू होने वाले इस युद्धाभ्यास में वायुसेना के राफेल, Su-30MKI, LCA तेजस, मिराज 2000 और मिग -29 सहित सभी प्रमुख लड़ाकू विमान हिस्सा लेंगे।

इससे पहले वायु शक्ति अभ्यास का अंतिम संस्करण 16 फरवरी, 2019 को आयोजित किया गया था। वायु शक्ति अभ्यास दिन और रात में चलने वाली भारतीय वायुसेना की आक्रामक और रक्षात्मक क्षमताओं का एक दिलचस्प प्रदर्शन होगा। इस अभ्यास में भारतीय सेना के साथ संयुक्त अभियानों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। राजस्थान में जैसलमेर के पास पोखरण एयर टू ग्राउंड रेंज में 'वायु शक्ति-24 अभ्यास'के आयोजन की सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।

वायु शक्ति-24 अभ्यास में स्वदेशी तेजस, प्रचंड और ध्रुव सहित 121 विमान भाग लेंगे। भाग लेने वाले अन्य विमानों में राफेल, मिराज-2000, सुखोई-30 एमकेआई, जगुआर, हॉक, सी-130जे, चिनूक, अपाचे और एमआई-17 शामिल होंगे। स्वदेशी सतह से हवा में मार करने वाली हथियार प्रणालियाँ आकाश और समर घुसपैठ करने वाले विमान को ट्रैक करने और मार गिराने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेंगे।

वायु शक्ति अभ्यास में शामिल होने वाले विमान कई हवाई अड्डों से उड़ान भरेंगे। सटीक क्षमता के साथ-साथ पारंपरिक हथियारों को पूरी सटीकता के साथ इस्तेमाल करने की तैयारियों को परखा जाएगा। भारतीय वायुसेना के परिवहन और हेलीकॉप्टर बेड़े द्वारा विशेष अभियान आयोजित किए जाएंगे जिसमें गरुड़ कमांडो और भारतीय सेना के विशेष बल भी शामिल होंगे। 

इस अभ्यास में सेना रुद्र हेलिकॉप्टरों से हथियार दागेगी और सेना के अल्ट्रा लाइट होवित्जर को चिनूक हेलिकॉप्टर के माध्यम से एक जगह से दूसरी जगह ले जाने की क्षमता का प्रदर्शन किया जाएगा। भारत में निर्मित एलसीए तेजस, प्रचंड लड़ाकू हेलीकॉप्टर और एएलएच ध्रुव हिस्सा लेंगे। एक से दो किलोमीटर के दायरे में लगभग 40-50 टन आयुध  गिराकर असली युद्ध जैसा माहौल बनाया जाएगा।

Web Title: Exercise Vayu Shakti-24 on February 17, 2024, at the Pokhran Air to Ground Range, near Jaisalmer in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे