पूर्व किवी क्रिकेटर ने रोहित शर्मा को बताया वनडे में सचिन से भी बेहतर, कहा, 'हिटमैन नाइनटीज में नहीं अटकते'

Rohit Sharma: पूर्व किवी क्रिकेटर और कमेंटेटर साइमन डोल ने हिटमैन रोहित शर्मा के आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्हें सचिन से भी बेहतर बताया है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: May 8, 2020 13:19 IST

Open in App
ठळक मुद्देआप रोहित को जल्दी नाइनटीज में फंसते और नाइनटीज में संघर्ष करते हुए नहीं देखेंगे: साइमन डोलसंख्या के आधार पर रोहित के आंकड़े शानदार है, वे सचिन से बेहतर हैं: साइमन डोल

क्रिकेट कमेंटेटर और पूर्व न्यूजीलैंड तेज गेंदबाज साइमन डोल ने अतीत में रोहित शर्मा को वनडे का बेस्ट बल्लेबाज कहा था। लेकिन गुरुवार को तो उन्होंने एक कदम आगे जाते हुए अप्रत्यक्ष तौर पर इस बल्लेबाज को सचिन तेंदुलकर से भी आगे करार दिया। 

पिछले महीने डोल ने क्रिकबज से कहा था कि रोहित उनकी ऑल टाइम वनडे इलेवन में पहले नंबर पर हैं और इसके बाद भारत की सर्वकालिक वनडे इलेवन में ओपनर के रूप में चुना था। रोहित की पूरी पारी के दौरान एक जैसी लय बरकरार रखने की क्षमता पर जोर देते हुए डोल ने कहा था कि ये बल्लेबाज शायद ही कभी धीमा पड़ता है, एक ऐसा गुण जिसे कई लोग सचिन से जोड़कर नहीं देखते हैं।

रोहित नाइनटीज में नहीं फंसते: साइमन डोल

साइमन डोल ने आईसीसी क्रिकेट इनसाइड में कहा, 'उनकी स्ट्राइक रेट बढ़ाने की गति बढ़ती जाती है..यहां तक कि 60,70,80 का स्कोर पार करने के बाद...आप रोहित को जल्दी नाइनटीज में फंसते और नाइनटीज में संघर्ष करते हुए नहीं देखेंगे। वह बहुत ही शानदार खिलाड़ी हैं।'

वनडे क्रिकेट में तीन डबल सेंचुरी जड़ने वाले दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर रोहित शर्मा पिछले कुछ सालों के दौरान इस फॉर्मेट के सबसे कामयाब क्रिकेटरों में से रहे हैं। 2019 में वह 28 मैचों में 1490 रन बनाकर सबसे सफल बल्लेबाज रहे थे। साथ ही वह 150 से 200 रन के बीच का सर्वाधिक 5 बार बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। 

डोल ने कहा, 'मैंने व्यक्तिगत रूप से भारत में नाराजगी का अनुभव किया क्योंकि मैंने कहा कि वह नंबर एक हैं, वह ऑल टाइम भारतीय टीम में पहले ओपनर हैं। माफी चाहता हूं, आप आंकड़े देखिए, उनका (रोहित) औसत 49 और स्ट्राइक रेट 88 है। सचिन का औसत 44 और स्ट्राइक रेट 86 है।' 

डोल ने कहा, तो संख्या के आधार पर रोहित के आंकड़े शानदार है, वे सचिन से बेहतर हैं, इसलिए मेरे लिए लिस्ट में वह पहला नाम हैं, और ये इसलिए क्योंकि आप नंबर एक से शुरू करते हैं, लिस्ट में कोहली हैं, धोनी भी हैं, जैसे आप लिस्ट में आगे बढ़ते हैं।

टॅग्स :रोहित शर्मासचिन तेंदुलकर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या