पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता किशन रुंगटा का कोविड-19 से निधन

By भाषा | Updated: May 2, 2021 12:37 IST

Open in App

नयी दिल्ली, दो मई भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व चयनकर्ता और राजस्थान के पूर्व कप्तान किशन रुंगटा का जयपुर के अस्पताल में कोविड-19 से जूझने के बाद निधन हो गया।

वह 88 बरस के थे।

यह अनुभवी प्रशासक पिछले हफ्ते कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया था और शनिवार को उनका निधन हो गया।

बीसीसीआई के सूत्र ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए पीटीआई को बताया, ‘‘राजस्थान के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर और पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता किशन रुंगटा का कोविड-19 से निधन हो गया।’’

रुंगट मध्य क्षेत्र से 1998 में चयनकर्ता रहे। उन्होंने 1953 से 1970 के बीच 59 प्रथम श्रेणी मैच खेले और 2717 रन बनाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या