वीरेंद्र सहवाग बोले- मुझे सिलेक्टर बनना है... कौन मौका देगा?

By भाषा | Updated: August 12, 2019 22:08 IST2019-08-12T22:08:29+5:302019-08-12T22:08:29+5:30

Former indian cricketer virendra sehwag says, Mujhe Selector banna hai… Kaun mujhe mauka dega? | वीरेंद्र सहवाग बोले- मुझे सिलेक्टर बनना है... कौन मौका देगा?

वीरेंद्र सहवाग बोले- मुझे सिलेक्टर बनना है... कौन मौका देगा?

अपने अंदाज में मजाक करते हुए भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने चयनकर्ता बनने की इच्छा जताई है। सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मुझे सिलेक्टर बनना है। कौन मुझे मौका देगा?’’

अपने मजेदार ट्वीट से सहवाग लोगों का मनोरंजन करते रहते हैं। वह 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से कमेंटेटर के रूप में सक्रिय हैं। एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली मौजूदा भारतीय चयन समिति में पांच चयनकर्ता प्रसाद, देवांग गांधी, शरणदीप सिंह, जतिन परांजपे और गगन खोड़ा हैं। ये सभी भारतीय टीम में रह चुके हैं लेकिन कोई विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं रहा।

Open in app