IPL टालने पर सुनील गावस्कर का बयान, जान बचाना भी जरूरी, सिर्फ पैसों के पीछे नहीं भागता BCCI

भारत में अब तक कोरोना वायरस से पीड़ित 85 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और कर्नाटक और दिल्ली में इससे अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। 

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: March 14, 2020 13:40 IST2020-03-14T13:40:34+5:302020-03-14T13:40:34+5:30

Former Indian Captain Sunil Gavaskar reacts as BCCI postpones start of IPL 2020 | IPL टालने पर सुनील गावस्कर का बयान, जान बचाना भी जरूरी, सिर्फ पैसों के पीछे नहीं भागता BCCI

IPL टालने पर सुनील गावस्कर का बयान, जान बचाना भी जरूरी, सिर्फ पैसों के पीछे नहीं भागता BCCI

Highlights 15 अप्रैल तक टाला गया आईपीएल-13भारत में अब तक कोरोना वायरस के 85 से भी ज्यादा मामले।

बीसीसीआई ने कोविड-19 (Coronavirus) के चलते 29 मार्च से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग को 15 अप्रैल तक निलंबित करने का फैसला लिया है। बीसीसीआई के बयान ने स्पष्ट कर दिया है कि यह ‘निलंबन’ है ‘स्थगित करना नहीं’ जिसका मतलब है कि इस पर कोई स्पष्टता नहीं है कि यह टूर्नामेंट 15 अप्रैल से शुरू होगा या नहीं। अगर यह 15 अप्रैल से भी शुरू होता है तो इसको दर्शकों के बिना के खाली स्टेडियम में कराये जाने की उम्मीद है।

बीसीसीआई ने सचिव जय शाह ने बयान में कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण उत्पन्न हुए हालात के खिलाफ ऐहतियाती कदम के तहत आईपीएल 2020 को 15 अप्रैल 2020 तक निलंबित करने का फैसला किया है।’’ 

भारत में अब तक कोरोना वायरस से पीड़ित 85 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और कर्नाटक और दिल्ली में इससे अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। 

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने आज तक को दिए इंटरव्यू में इस फैसले पर अपनी सहमति जताई है। उन्होंने कहा, 'ये फैसला लेना जरूरी था। सबके स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहिए। बीसीसीआई ने जो निर्णय लिया वह सिर्फ भारतीयों के हित में नहीं है, बल्कि उसने क्रिकेट की दुनिया से जुड़े लोगों का भी ध्यान रखा गया है। आईपीएल में दूसरे देशों के खिलाड़ी के अलावा अंपायर, टेक्नीशियन और कैमरामैन भी आते हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "आईपीएल के दौरान स्टेडियम में 30 से 40 हजार की भीड़ उमड़ती है। इसके अलावा स्टेडियम के बाहर और होटलों की लॉबी में भी दर्शकों का हुजूम देखने को मिलता है। लोगों के इस तरह जुटने से कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।"

सुनील गावस्कर ने कहा, "कोई म्यूजिशियन हो, आर्टिस्ट हो, या एक्टर हो- जो भी हो, बिना दर्शकों वाली जगह परफॉर्म करे तो ये कैसा रहेगा? कुल मिलाकर ऐसे हालात में खेल को रद्द करना बेहतर होगा और बीसीसीआई ने ऐसा कर दिखाया है। लोग हमेशा कहते हैं कि बीसीसीआई हमेशा पैसों के पीछे भागता है, लेकिन देखिए बीसीसीआई ने पूरे भारत का ख्याल रखा है।"

Open in app