बंगाल के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी गोपाल बोस का निधन, कोहली से रहा था ये खास कनेक्शन

गोपाल बोस उस समय सुर्खियों में आये जब उन्होंने ईरानी ट्रॉफी में बॉम्बे के खिलाफ रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से खेलते 170 रनों की पारी खेली थी।

By विनीत कुमार | Updated: August 26, 2018 15:58 IST

Open in App

नई दिल्ली, 26 अगस्त: बंगाल के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और भारतीय टीम की ओर से भी एक वनडे मैच खेलने वाले गोपाल बोस का इंग्लैंड के बर्मिंघम में निधन हो गया है। वह 71 साल के थे और रविवार सुबह बर्मिंघम में उन्होंने आखिरी सांस ली। गोपाल दरअसल अपनी पत्नी के साथ इंग्लैंड घूमने गये थे और फिर वहीं बीमार हो गये थे। वह पिछले तीन दिन से आईसीयू में भर्ती थे।

एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले गोपाल ने अपने करियर में 78 फर्स्ट क्लास मैच खेले और 30.79 की औसत से 3757 रन बनाये। इसके अलावा उन्होंने 72 विकेट भी लिये। गोपाल ने भारत के लिए अपने करियर में एकमात्र वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेला था। इस मैच में उन्होंने 13 रन बनाये। गोपाल स्पिन गेंदबाजी भी करते थे और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में एकमात्र डेविड ल्योड का विकेट झटका था। इसके बाद गोपाल ने कभी भारत के लिए नहीं खेला।

गोपाल बोस उस समय सुर्खियों में आये जब उन्होंने ईरानी ट्रॉफी में बॉम्बे के खिलाफ रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से खेलते 170 रनों की पारी खेली थी। उन्हें श्रीलंका में एक अनाधिकारिक टेस्ट के लिए भी चुना गया था जिसमें उन्होंने सुनील गावस्कर के साथ ओपनिंग करते हुए शतकीय पारी खेली थी। उन्हें इस प्रदर्शन के बाद 1974 में इंग्लैंड दौरे के भी चुना गया था लेकिन वह उस दौरे में अभ्यास मैचों में अपना शानदार फॉर्म जारी नहीं रख सके। इसलिए उन्हें टेस्ट के लिए मौका नहीं मिल सका लेकिन एक वनडे खेलने का मौका जरूर मिला।

बाद में गोपाल बोस को भारत में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भी टीम में चुना गया लेकिन प्लेइंग-11 में वे मौका नहीं पा सके। क्रिकेट प्रशासक के तौर पर उनका क्रिकेट से जुड़ाव खेल के बाद भी लगातार रहा। वह बंगाल की जूनियर टीम के चयनकर्ता और कोच रहे। साथ ही 2008 में विराट कोहली के नेतृत्व में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के भी वह मैनेजर रहे। कोहली के नेतृत्व में तब अंडर-19 भारतीय टीम ने क्वालालंपुर में वर्ल्ड कप जीता था। 

टॅग्स :सुनील गावस्करविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या