Matthew Hayden: पूर्व आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को नहीं चाहिए डेविड वॉर्नर, शुभमन का चाहिए साथ

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व ओपनर को ओपनिंग पार्टनर के तौर पर अपने देश के और मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ओपनर बैट्समैन डेविड वॉर्नर भी नहीं चाहिए। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन ने कहा कि उन्हें ओपनर पार्टनर के तौर पर शुभमन गिल चाहिए।

By धीरज मिश्रा | Published: October 24, 2023 2:59 PM

Open in App
ठळक मुद्देमैथ्यू से पूछा गया कि आप विश्व कप 2023 में बतौर ओपनर पार्टनर किसे चुनेंगेहेडन ने गिल का नाम बतौर ओपनर पार्टनर के तौर पर लिया डेविड से बेहतर ओपनर हैं शभुमन गिल

Matthew Hayden: भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे शुभमन गिल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम इंडिया में बतौर ओपनर अपनी जगह पक्की कर ली है। बीते एक साल में उनके प्रदर्शन में काफी निखार आया है। उनकी बल्लेबाजी ने सिर्फ भारतीय फैंस को ही उनका दीवाना नहीं बनाया बल्कि पूर्व विदेशी खिलाड़ी भी इस फेरिस्त में शामिल हैं। एक चैट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन ने कहा कि उन्हें ओपनर पार्टनर के तौर पर शुभमन गिल चाहिए।

खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलियाई पूर्व ओपनर को ओपनिंग पार्टनर के तौर पर अपने देश के और मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ओपनर बैट्समैन डेविड वॉर्नर भी नहीं चाहिए। जब उनसे डेविड और गिल में से पार्टनर के तौर पर चुनने के लिए कहा गया तो उन्होंने गिल का नाम लिया। हालांकि शुरुआत में मैथ्यू से पूछा गया कि आप विश्व कप 2023 में बतौर ओपनर पार्टनर किसे चुनेंगे।

पहले क्विंटन डी कॉक जॉनी बेयरस्टो का विकल्प दिया गया। हेडन ने यहां दक्षिण अफ्रीका के ओपनर क्विंटन डी कॉक का नाम लिया। इसके बाद डेविड और क्विंटन डी कॉक का ऑप्शन दिया गया तो उन्होंने डेविड का नाम लिया। जैसे ही डेविड के सामने शुभमन गिल का ऑप्शन मिला तो जरा सी भी देर न करते हुए हेडन ने गिल का नाम लिया।

इसके बाद गिल के साथ अन्य देशों के क्रिकेट टीम के ओपनर के नाम दिए गए। लेकिन हेडन की पसंद गिल ही रहे। हालांकि जब उन्हें गिल और रोहित शर्मा का ऑप्शन दिया गया तो उन्होंने शर्मा को अपना पार्टनर चुना। 

 

वॉर्नर के करियर पर एक नजर

36 साल के डेविड ने 109 टेस्ट खेले हैं 8487 रन बनाए हैं। 335 उच्च स्कोर है। 25 सेंचुरी और 36 हाफ सेंचुरी। 154 वनडे मैच में 6625 रन हैं। 179 उच्च स्कोर है और 21 सेंचुरी और 31 हाफ सेंचुरी है। 99 टीट्वेंटी में 2894 रन हैं उच्च स्कोर 100 है। एक सेंचुरी और 24 हाफ सेंचुरी है।

एक नजर गिल के करियर पर

24 साल के शुभमन गिल ने 18 टेस्ट की 33 पारियों में 966 रन बनाए हैं। इनके नाम दो शतक हैं। उच्च स्कोर 112 रन है। गिल ने 38 वनडे मैचों में 2012 रन बनाए हैं। उनका उच्च स्कोर 208 रन हैं और छह शतक, एक दोहरा शतक के साथ 10 हाफ सेंचुरी है। टीट्वेंटी में 11 मैच में 304 रन हैं। उच्च स्कोर 126 है। एक शतक और एक हाफ सेंचुरी शामिल है

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमशुभमन गिलडेविड वॉर्नररोहित शर्माDavid Malanक्विंटन डी कॉक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या