हार्दिक पंड्या और बेन स्टोक्स में कौन है बेस्ट ऑलराउंडर, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बॉलर ने इस खिलाड़ी का लिया नाम

बेन स्टोक्स ने 63 टेस्ट, 95 वनडे और 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जबकि पंड्या ने अभी तक 11 टेस्ट, 54 वनडे और 40 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

By सुमित राय | Published: March 24, 2020 3:52 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की तुलना इंग्लैंड के बेन स्टोक्स से अक्सर होती है।ब्रैड हॉग ने दोनों खिलाड़ियों में से अपना पसंदीदा ऑलराउंडर चुना है और बताया है कि दोनों में कौन बेस्ट है।

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की तुलना इंग्लैंड के बेन स्टोक्स से अक्सर होती है। अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन स्पिनर ब्रैड हॉग ने दोनों खिलाड़ियों में से अपना पसंदीदा ऑलराउंडर चुना है और बताया है कि दोनों में कौन बेस्ट है।

बता दें कि बेन स्टोक्स पिछले कुछ समय में इंग्लैंड के लिए एक्स-फैक्टर बन गए हैं, जबकि हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के लिए सभी प्रारूपों में एक नियमित खिलाड़ी बन गए हैं।

ब्रैड हॉग ने ट्विटर पर हार्दिक और स्टोक्स में बेस्ट ऑलराउंडर कौन है? सवाल के जवाब में कहा, 'मैं बेन स्टोक्स का नाम लेना चाहूंगा। हार्दिक पंड्या के अंदर क्षमता है, लेकिन उन्होंने पर्याप्त अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है, जिससे वह मेरे प्लेइंग इलेवन में स्टोक्स को चुनौती दे पाएं।'

बेन स्टोक्स ने अब तक इंग्लैंड के लिए 63 टेस्ट, 95 वनडे और 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 4056, वनडे में 2682 और टी20 इंटरनेशनल में 305 रन बनाए हैं। जबकि टेस्ट में 147, वनडे में 70 और टी20 में 14 विकेट चटकाए हैं।

वहीं हार्दिक पंड्या ने अभी तक 11 टेस्ट, 54 वनडे और 40 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। पंड्या ने टेस्ट में 532, वनडे में 957 और टी इंटरनेशनल में 310 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 17, वनडे में 54 और टी20 में 38 विकेट अपने नाम किए हैं।

टॅग्स :हार्दिक पंड्याबेन स्टोक्सब्रैड हॉगभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या