BAN vs AFG: इस स्टार अफगानी ऑलराउंडर ने मैच के तीसरे दिन ही कर दिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

Mohammad Nabi: अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने बांग्लादेश के खिलाफ जारी एकमात्र टेस्ट के तीसरे दिन ही किया संन्यास का ऐलान

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 08, 2019 9:54 AM

Open in App
ठळक मुद्देअफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद बनी ने टेस्ट क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलाननबी ने बांग्लादेश के खिलाफ जारी एकमात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन किया ये ऐलाननबी ने अफगानिस्तान के लिए खेले तीन टेस्ट मैच, उसकी पहली टेस्ट जीत का भी थे हिस्सा

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर मोहम्मद नबी ने बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम में जारी एकमात्र टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। 

नबी ने अपने संन्यास का ऐलान अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी एक वीडियो के जरिए किया है। 

नबी ने टेस्ट से लिया संन्यास, वनडे, टी20 खेलते रहेंगे

नबी ने कहा, 'मैंने पिछले 18 सालों से अफगानिस्तान की सेवा की है। अफगानिस्तान को टेस्ट दर्जा दिलाना एक सपना था और अब ये सपना सच हो गया है।'

इस 34 वर्षीय ऑलराउंडर ने कहा कि वह चाहते हैं कि उभरते हुए खिलाड़ियों को खेल के इस लंबे फॉर्मेट में उनकी जगह मौका मिले। 

नबी ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि उन्हें वह मौका मिले जिसके वे हकदार हैं ताकि हम भविष्य में भी एक अच्छी टीम बना सकें।' 

मोहम्मद नबी विश्व क्रिकेट में अफगानिस्तान क्रिकेट के उभार का प्रमुख हिस्सा रहे हैं, जिन्होंने अपने देश के लिए 121 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 

बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान के तीसरे टेस्ट मैच में खेल रहे नबी इससे पहले अपने देश के पिछले दो टेस्ट मैचों का भी हिस्सा रह चुके हैं, जिसमें अफगानिस्तान ने देहरादून में आयरलैंड के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल की थी।

बांग्लादेश के खिलाफ जारी इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में नबी ने आठ रन बनाए हैं और तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक 56 रन देकर तीन विकेट लिए थे।  

अफगानिस्तान की टीम ने इस टेस्ट मैच के पहले तीन दिनों में 342 और 237/8 का स्कोर बनाते और मजेबान टीम को 205 रन पर आउट करते हुए बांग्लादेश पर 374 रन की बढ़त हासिल कर ली है। 

नबी ने कहा है कि वह सीमित ओवरों की क्रिकेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, 'मैं जब तक संभव हो अफगानिस्तान के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट खेलता रहूंगा।'

टॅग्स :मोहम्मद नबीअफगानिस्तान क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमटेस्ट क्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या