श्रीलंका के बाद अब इस देश ने की आईपीएल 2020 की मेजबानी की पेशकश, 2014 में भी कर चुका है 20 मैचों की मेजबानी

UAE offers to host IPL 2020: श्रीलंका के बाद अब संयुक्त अरब अमीरात ने आईपीएल 2020 की मेजबानी की पेशकश की है, जो 2014 में आईपीएल के एक चरण की मेजबानी कर चुका है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 10, 2020 3:11 PM

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 2020 को बीसीसीआई ने किया है अनिश्चितकाल के लिए स्थगितभारतीय टीम की चयन समिति ने दी सैयद मुश्ताक अली से सीजन शुरू करने की सलाह

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन की मेजबानी का प्रस्ताव दिए जाने के बाद अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने भी इस टी20 लीग की मेजबानी की प्रस्ताव दिया है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यूएई ने भी आईपीएल 2020 की मेजबानी की पेशकश की है, लेकिन बीसीसीआई ने भी इस पर कोई फैसला नहीं किया है। 

एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, 'बीसीसीआई ट्रेजरर अरुण धूमल ने कहा, यूएई ने आईपीएल की मेजबानी की पेशकश की है, अगर हम उन्हें ऐसा करने देना चाहते हैं तो। लेकिन अभी जब इंटरनेशनल यात्रा पर रोक है तो इस पर फैसला करने का सवाल ही नहीं है।' 

यूएई 2014 में भी कर चुका है आईपीएल के एक चरण की मेजबानी

यूएई ने इससे पहले आईपीएल 2014 में 20 मैचों की मेजबानी की थी, क्योंकि टूर्नामेंट के अप्रैल लेग को लोकसभा चुनावों की वजह से देश के बाहर शिफ्ट कर दिया गया था। उससे पहले 2009 में भी लोकसभा चुनावों की वजह से आईपीएल के पूरे सीजन का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। बीसीसीआई ने 2019 लोकसभा चुनावों को देखते हुए पूरे आईपीएल सीजन को देश के बाहर कराने पर विचार किया था, लेकिन अंत में इसका आयोजन भारत में ही हुआ था।  

बीसीसीआई खाली स्टेडियम में भी आईपीएल होने से कमा लेगा फायदा

अगर आईपीएल खाली स्टेडियम में भी होता है तो इससे बीसीसीआई अपनी ब्रॉडकास्ट और टाइटल राइट्स डील को बचा लेगा। नियमित आईपीएल से बीसीसीआई को करीब 2500 करोड़ रुपये की कमाई होती। खिलाड़ियों की सैलरी पर 600 करोड़ रुपये के खर्च के बावजूद हर फ्रेंचाइजी को 150 करोड़ से ज्यादा का फायदा मिलता है। 

इतने फायदे को देखते हुए ही क्रिकेट बोर्ड खुद ही इस लीग के आयोजन की पेशकश करते हैं। जब दक्षिण अफ्रीका में इसका आयोजन हुआ थो क्रिकेट साउथ अफ्रीका को 11.4 मिलियन डॉलर की कमाई हुई थी। यूएई ने आईपीएल के आयोजन के लिेए कम चार्ज किया था लेकिन इससे उसे दुबई को नियमित क्रिकेट आयोजन स्थल के रूप में पहचान दिलाने में मदद मिली।

कोरोना की वजह से अनिश्चिकाल के लिए स्थगित है आईपीएल 2020

आईपीएल 2020 को 29 मार्च से आयोजित होना था, लेकिन पहले इसे 15 अप्रैल तक स्थगित किया गया था, लेकिन देश में 14 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन जारी रहने के बाद इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। बीसीसीआई ने 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन बढ़ाए जाने के बाद आईपीएल को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया है।

भारत में कोरोना की वजह से लगी यात्रा पाबंदियों को देखते हुए बोर्ड के लिए आईपीएल को देश से बाहर करवाना भी एक विकल्प हो सकता है। फ्रेंचाइजी, बीसीसीआई, खिलाड़ी और अन्य हितधारक चाहते हैं कि ये टी20 लीग हो, भले ही एक छोटा टूर्नामेंट ही सही।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई इंटरनेशनल सीजन की शुरुआत से पहले पहले आईपीएल को शुरू करने को प्राथमिकता देगी। रिपोर्ट के मुताबिक, चयन समिति ने बीसीसीआई को आईपीएल और टी20 से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से सीजन की शुरुआत करने की सलाह दी है।  

टॅग्स :आईपीएल 2020बीसीसीआईइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या