FICA ने जारी किया पहला टी20 परफॉर्मेंस इंडेक्स, कोहली को नहीं मिली टॉप-10 में जगह

फिका द्वारा जारी पहली टी20 परफॉमेंस इंडेक्स में कोहली को नहीं मिली टॉप-10 में जगह

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 23, 2018 11:35 IST

Open in App

रन मशीन माने जाने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भले ही आईसीसी की रैंकिंग्स में दुनिया के टॉप के बल्लेबाजों में शुमार हों लेकिन हाल ही में आए एक नए इंडेक्स में कोहली को टॉप-10 में भी जगह नहीं मिली है। 

भारतीय फैंस भले ही इस बात से हैरान हों लेकिन फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स असोसिएसन (FICA) द्वारा जारी की गई पहली टी20 प्लेयर परफॉमेंस इंडेक्स में कोहली 13वें नंबर पर मौजूद हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर जगह मिली है ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को। 

फिका ने ये इंडैक्स 18 महीनों की कड़ी मेहनत के बाद 'द क्रिकेटर और क्रिकेट आर्काइव के साथ मिलकर तैयार किया है। इस इंडेक्स को खिलाड़ी के घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट में टी20 प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इस लिस्ट में शामिल खिलाड़ियों के पिछले तीन सालों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए  ये सूची तैयार की गई है। इस इंडेक्स को तैयार करने में कई बातों का ध्यान रखा गया है। 

बल्लेबाजों के लिए ऐसे तैयार हुआ इंडेक्स:बैटिंग स्ट्राइक रेट, बल्लेबाज की सभी पारियों का बैटिंग औसत, पूरी टीम द्वारा बनाए गए कुल रन में उस बल्लेबाज द्वारा बनाए गए रन का प्रतिशत, चौके-छक्के लगाने के लिए ली गई गेंदों का प्रतिशत, एक रन बनाने के लिए भी खेली गई गेंदों का प्रतिशत।

गेंदबाजों के लिए ऐसे तैयार हुआ इंडेक्स:इकॉनमी रेटः एक गेंदबाज द्वारा खर्च किए गए रन को ओवरों से विभाजित करना। गेंदबाजों द्वारा कोई विकेट लेने के लिए खर्च की गई गेंद, गेंदबाजों द्वारा फेंकी गई उन गेंदों का प्रतिशत जिन पर चौके-छक्के लगे, विकेट लेने और रन खर्च करने के लिए फेंकी गई गेंदों की तुलना। 

टी20 प्लेयर परफॉर्मेंस इंडेक्स इस प्रकार है:

1.ग्लेन मैक्सेवल (ऑस्ट्रेलिया): मैच-84, मैच, जीत का प्रतिशत-39.3, रन-2006 

2.सुनील नारायण (वेस्टइंडीज): मैच-118, जीत का प्रतिशत-56.8, रन-931 रन 

3.क्रिस मॉरिस (दक्षिण अफ्रीका): मैच-66, जीत का प्रतिशत-59.1, रन- 708 रन

4.कीरन पोलार्ड (वेस्टइंडीज): मैच-140, जीत का प्रतिशत-50, रन-2888 

5.डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया): मैच-60, जीत का प्रतिशत-58.3, रन-2362 

6.ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज):मैच-149 मैच, जीत का प्रतिशत-56.4,  रन-1770

7.एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका): मैच-75, जीत का प्रतिशत-53.3, रन-2574  

8.शोएब मलिक (पाकिस्तान): मैच-97, जीत का प्रतिशत-53.6, रन-2389

9.क्रिस गेल (वेस्टइंडीज): मैच-130, जीत का प्रतिशत-53.8, रन-4260

10.शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया): मैच-108, जीत का प्रतिशत-43.5, रन-2466 

11.शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान): मैच-110, जीत का प्रतिशत-48.2, रन-1465

12.डेविड विली (दक्षिण अफ्रीका): मैच-69, जीत का प्रतिशत-58, रन-1281 

13.विराट कोहली (भारत): मैच-69, जीत का प्रतिशत-52.2, रन-2770 

14.शाकिब अल हसन (बांग्लादेश): मैच-108, जीत का प्रतिशत-50.9, रन-1596

15.राशिद खान (अफगानिस्तान): मैच-80, जीत का प्रतिशत-65, रन-179, विकेट-113

16.मोइजेज हेनरिक्स (ऑस्ट्रेलिया): मैच-74, जीत का प्रतिशत-58.1, रन-1595 रन, विकेट-37 विकेट

17.क्रिस लिन (ऑस्ट्रेलिया): मैच-53, जीत का प्रतिशत-50.9, रन-1854 

18.सुरेश रैना (भारत): मैच-67, जीत का प्रतिशत-56.7, रन-1575 रन

19.कार्लोस ब्रेथवेट (वेस्टइंडीज): मैच-78, जीत का प्रतिशत-53.8, रन-890

20.मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान): मैच-88, जीत का प्रतिशत-67, रन-1155 रन

टॅग्स :विराट कोहलीग्लेन मैक्सेवल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या