खुशखबरी! क्रिकेट फैंस को बड़ी राहत, टी20 विश्व कप के दौरान स्टेडियम में हो सकेगी एंट्री

निक होकले ने केविन रोबर्ट्स की जगह ली है, जिन्हें हाल में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने निकाल दिया, था जो वित्तीय परेशानियों से जूझ रहा है...

By भाषा | Updated: June 20, 2020 14:41 IST2020-06-20T14:41:44+5:302020-06-20T14:41:44+5:30

'Fans will be allowed in stadiums for T20 World Cup, whenever it is held' | खुशखबरी! क्रिकेट फैंस को बड़ी राहत, टी20 विश्व कप के दौरान स्टेडियम में हो सकेगी एंट्री

इस साल टी20 विश्व कप के आयोजन पर संकट नजर आ रहा है।

Highlightsकोरोना के चलते टी20 विश्व कप पर संकट के बादल।क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ बोले- जब भी होगा, फैंस को मिलेगी स्टेडियम में अनुमति।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) निक होकले ने शनिवार को कहा कि अगर टी20 विश्व कप के लिये 15 टीमों को देश में प्रवेश की अनुमति दी जा सकती है तो प्रशंसकों को भी स्टेडियम में लाइव मैच देखने से रोका नहीं जायेगा।

कोविड-19 महामारी के कारण टी20 विश्व कप के इस साल के अंत में आयोजन के लिये अलग अलग संभावनाओं को ढूंढा जा रहा है, जिसमें से एक में इस टूर्नामेंट की मेजबानी खाली स्टेडियम में करना भी है।

होकले ने कहा कि दर्शकों को अनुमति दी जायेगी, हालांकि अभी खिलाड़ियों, अधिकारियों और सहयोगी स्टाफ के साथ 15 टीमों की मेजबानी करना ‘पेचीदा’ लग रहा है जिससे संकेत मिलता है कि आईसीसी के टूर्नामेंट को स्थगित किया जा सकता है।

होकले ने जब पूछा गया कि क्या वह दर्शकों के बिना विश्व कप को होते हुए देखना चाहेंगे तो उन्होंने क्रिकेटडॉटकॉमडॉटएयू से कहा, ‘‘सच्चाई यह है कि हाल के हफ्तों में हमने इसके बारे में ज्यादा चीजें समझी हैं और इसके अनुसार अंतरराष्ट्रीय यात्रा से पहले दर्शकों के आने की संभावना अधिक है। हमारी सबसे बड़ी चुनौती देश में 15 टीमों को लाने की है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं इसकी तुलना किसी द्विपक्षीय दौरे से करूं तो आप सिर्फ एक टीम को लाने की बात करते हो और फिर मैच खेलते हो। लेकिन 15 टीमों को लाने की संभावना और साथ ही एक शहर में एक ही समय में छह या सात टीमों का होना, यह काफी ज्यादा पेचीदा मामला है।’’

जब उनसे विशेष रूप से पूछा गया कि सीमाओं के खुलन पर अगर 15 टीमों को आस्ट्रेलिया की यात्रा करने की अनुमति दी जाये, इसके बाद दर्शकों को अनुमति दी जायेगी तो उन्होंने कहा, ‘‘जी, हम यही सोच रहे हैं।’’

Open in app