पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान हैंसी क्रोनिए के घर पसरा मातम, कैंसर के चलते पिता की मौत

पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान हैंसी क्रोनिए के पिता ईवी क्रोनिए लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और उन्होंने सोमवार को अंतिम सांस ली...

By भाषा | Updated: May 12, 2020 18:11 IST2020-05-12T18:11:38+5:302020-05-12T18:11:38+5:30

Ewie Cronje, father of Hansie Cronje, passes away | पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान हैंसी क्रोनिए के घर पसरा मातम, कैंसर के चलते पिता की मौत

पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान हैंसी क्रोनिए के घर पसरा मातम, कैंसर के चलते पिता की मौत

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए के पिता और देश में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाने वाले ईवी क्रोनिए का 80 साल की उम्र में निधन हो गया।

ईवी लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और उन्होंने सोमवार को अंतिम सांस ली। उनके परिवार में पत्नी सैन-मेरी, बड़ा बेटा फ्रांस और बेटी हेसटर है के अलावा नाती-पोते हैं।

ईवी के छोटे बेटे हैंसी क्रोनिए ने 1994 से 2000 तक दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी की थी। ईवी ने 1960 से 1971 तक ‘फ्री स्टेट’ के लिए प्रथम श्रेणी के 27 मैच खेले थे।

‘फ्री स्टेट क्रिकेट यूनियन’ की अध्यक्ष जोला थामे ने कहा, ‘‘उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी क्रिकेट को दे दी। वह ईमानदार व्यक्ति थे जो किसी की पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना क्रिकेट में सब को उचित अवसर देना चाहते थे।’’

Open in app