ENG vs WI, 1st Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने किया 13 सदस्यीय टीम का ऐलान, मोईन अली-जॉनी बेयरस्टो बाहर

English vs West Indies, 1st Test: इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच साउथम्पटन में बुधवार से शुरू होने जा रहा है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 04, 2020 5:59 PM

Open in App
ठळक मुद्दे8 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज।साउथम्प्टन में खेला जाएगा पहला मैच।ग्लैंड ने की 13 सदस्यीय टीम की घोषणा।

English vs West Indies, 1st Test: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 जुलाई से शुरू होने जा रहे पहले टेस्ट मैच के लिए 13 सदस्यीय टीम का चयन किया है, जिससे मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो और जैक लीच को बाहर कर दिया गया है।

जैक लीच के स्थान पर स्पिनर डॉम बेस को तरजीह दी गई है। बेस को ट्रेनिंग के दौरान शानदार प्रदर्शन के आधार पर टीम में शामिल किया गया। लीच नौ खिलाड़ियों के रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं, लेकिन इनसे ज्यादा अनुभवी मोईन को इसमें जगह नहीं दी गई।

बेन स्टोक्स इस मैच के साथ पहली बार कप्तानी करने जा रहे हैं।

बेन स्टोक्स करेंगे कप्तानी: इस मुकाबले में ऑल राउंडर बेन स्टोक्स कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे क्योंकि जो रूट अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे।

टीम इस प्रकार है : बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्राड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), जाक क्रॉले, जो डेनली, ओली पोप, डॉम सिबले, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

रिजर्व खिलाड़ी: जेम्स ब्रेसी, सैम कुरेन, बेन फोक्स (विकेटकीपर), डैन लारेंस, जैक लीच, साकिब महमूद, क्रेग ओवरटन, ओली रोबिनसन और ओली स्टोन।

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज की टीमें 8-28 जुलाई के बीच सीरीज खेलेगी।

टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज समेत इंग्लैंड की टीम भी लगाएगी ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ लोगो: वेस्टइंडीज की तरह इंग्लैंड की क्रिकेट टीम भी टेस्ट श्रृंखला के दौरान अपनी शर्ट पर ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ लोगो लगाएगी। खिलाड़ी अपने कॉलर पर काले रंग की मुठ्ठी का लोगो लगाएंगे जिस पर ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ लिखा होगा। इसे अलीशा होसाना ने डिजाइन किया है जो वैटफोर्ड सॉकर टीम के कप्तान ट्रॉय डीनी की प्रेमिका हैं।

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट शेड्यूल (English vs West Indies, Test Series, Full Schedule) :

8-12 जुलाई पहला टेस्ट (साउथम्प्टन)16-20 जुलाई दूसरा टेस्ट (मैनचेस्टर)24-28 जुलाई तीसरा टेस्ट (मैनचेस्टर)

सीरीज के साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी: श्रृंखला पूरी तरह से ‘जैविक रूप से सुरक्षित’ स्थल पर खेली जाएगी। कोविड-19 महामारी के कारण तीन महीने बाद इस टूर्नामेंट के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी। इस दौरान स्टेडियम में फैंस को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

टॅग्स :इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डइंग्लैंड क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमटेस्ट क्रिकेटमोईन अलीजॉनी बेयरस्टो

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या