इंग्लैंड का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला

By भाषा | Updated: July 1, 2021 18:27 IST

Open in App

लंदन, एक जुलाई (एपी) श्रीलंका के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया ।

इंग्लैंड ने पहला वनडे मंगलवार को पांच विकेट से जीता था ।

इंग्लैंड टीम में दो बदलाव करते हुए लियाम लिविंगस्टोन और क्रिस वोक्स को जैसन रॉय और टॉम कुरेन की जगह शामिल किया गया है ।वहीं श्रीलंकाई टीम में तीन बदलाव करते हुए धनंजय लक्षण, रमेश मेंडिस और प्रवीण जयविक्रमा की जगह अविष्का फर्नांडो, धनंजय सिल्व्ज्ञ और असिता फर्नांडो को जगह दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या