ENG vs WI, 3rd Test: रिकॉर्ड तोड़ने से महज 5 रन दूर रह गई ओली पोप-जोस बटलर की जोड़ी

England vs West Indies, 3rd Test: इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 25, 2020 4:21 PM

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड-वेस्टंडीज के बीच खेला जा रहा तीसरा टेस्ट।ओली पोप-जोस बटलर के बीच 140 रन की साझेदारी।9 रन से शतक चूके ओली पोप।

England vs West Indies, 3rd Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ओली पोप अपना शतक महज 9 रन से चूक गए। पोप, मुकाबले के दूसरे दिन बगैर कोई रन जोड़े शैनन ग्रैबियल की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसी के साथ इंग्लैंड का ये बल्लबाज अपने दूसरे टेस्ट शतक से चूक गया।

ओली पोप-जोस बटलर के पास इस पारी में रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका था, जिससे ये जोड़ी सिर्फ 4 रन से चूक गई। इन दोनों के बीच 140 रन की साझेदारी हुई, जो घर में इंग्लैंड की ओर से पांचवें विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही।

घर में इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (पांचवें विकेट के लिए):

144 - इयान बेल - पॉल कॉलिंगवुड, लॉर्ड्स 2007140 - ओली पोप - जोस बटलर, ओल्ड ट्रैफर्ड 2020132 - एलिस्टर कुक - इयान बेल, लॉर्ड्स 2012130 - टॉम ग्रेवेनी - कॉलिन मिलबर्न, लॉर्ड्स 1966

ओली पोप-जोस बटलर के बीच 140 रन की साझेदारी हुई।

ऐसा इंग्लैंड के क्रिकेट इतिहास में 5वीं बार हुआ, जब टीम का कोई बल्लेबाज 90 पर पहुंचने के बाद अगले दिन बगैर कोई रन जोड़े आउट हो गया। ऐसा सबसे पहली बार जॉनी टाइल्डस्ले के साथ हुआ था, जो 1903/04 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 97 रन पर आउट हुए थे।

ओली पोप इस पारी में 91 रन बनाकर आउट हुए।

90+ के बाद अगले दिन बगैर कोई रन जोड़े आउट होने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज:

97 जॉनी टाइल्डस्ले बनाम ऑस्ट्रेलिया, एमसीजी 1903/0492 विल्फ्रेड रोड्स बनाम ऑस्ट्रेलिया, मैनचेस्टर 191290 जेफ्री बॉयकॉट बनाम वेस्टइंडीज, ब्रिजटाउन 1967/7892 केविन पीटरसन बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन 2006/0791 ओली पोप बनाम वेस्टइंडीज, मैनचेस्टर 2020

एलिजाबेथ में खेली करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी

पोप ने 2018 में भारत के खिलाफ अपना टेस्ट पदार्पण किया था, उन्होंने अभी तक इंग्लैड के लिये सफेद गेंद का क्रिकेट नहीं खेला है। पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस को लगता है कि इंग्लैंड ने ओली पोप के रूप में एक बेहतरीन क्रिकेटर खोज लिया है, जिसमें खेल के सभी प्रारूपों में सफलता हासिल करने की क्षमता है।

साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 22 वर्षीय ओली पोप ने दो अर्धशतक जमाए और पोर्ट एलिजाबेथ में करियर की सर्वश्रेष्ठ 135 रन की नाबाद पारी खेली थी। 

टॅग्स :इंग्लैंड क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमजेसन होल्डरजो रूट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या