ENG vs PAK, 2nd Test: बारिश ने किया फैंस का मजा किरकिरा, 20 सालों में 7वां टेस्ट ड्रॉ

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट बराबरी पर खत्म हुआ...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 18, 2020 10:23 AM

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच अब तक खेले गए 85 टेस्ट।साल 2000 से लेकर अब तक 7 टेस्ट ड्रॉ।टेस्ट में इंग्लैंड का पलड़ा रहा भारी।

इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच साउथम्पटन में खेला गया वर्षाबाधित दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। बारिश के चलते आखिरी दिन चार ओवर से अधिक का खेल नहीं हो सका। इस मैच के सभी पांचों दिन मौसम ने अपना खेल दिखाया। आलम ये रहा कि इस दौरान कुल 134.3 ओवर ही फेंके जा सके।

20 सालों में सिर्फ 7 ड्रॉ

साल 2000 से लेकर अब तक 20 सालों में यह महज सातवां मौका है जब दोनों देशों के बीच कोई टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ है। 1954 से लेकर अब तक पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच कुल 25 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है, जिसमें इंग्लैंड ने 9, जबकि पाकिस्तान ने 8 शृंखला अपने नाम की है। 8 सीरीज ड्रॉ रही है। 

साल 2015 से लेकर अब तक इन दोनों के बीच किसी भी सीरीज का नतीजा नहीं निकल सका है। दोनों देशों के बीच कुल 85 टेस्ट मैच खेल गए हैं। इसमें से 26 में इंग्लैंड, जबकि 21 में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है। वहीं 38 टेस्ट मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। 

3 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 से लीड बना रखी है।

रिजवान-आबिद के पाकिस्तान ने बनाम 236 रन 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की ओर सलामी बल्लेबाज आबिद अली ने कप्तान अजहर अली (20) के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की। आबिद अली ने 60 रन बनाए, जबकि मोहम्मद रिजवान ने 72 रन टीम के खाते में जोड़े। पाकिस्तान की ओर से सिर्फ 4 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। मेजबान टीम 91.2 ओवर में महज 236 रन पर सिमट गया। इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड ने 4, जबकि जेम्स एंडरसन ने 3 शिकार किए।

जैक क्रॉली का अर्धशतक, मैच ड्रॉ

इसके जवाब में इंग्लैंड ने 38.1 ओवर में चार विकेट पर 110 रन बनाए, जिसके बाद दोनों टीमों ने ड्रॉ पर रजामंदी जताई। इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉली ने 53, जबकि डॉमिनिक सिब्ली ने 32 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद अब्बास को सर्वाधिक 2 विकेट हाथ लगे।

टॅग्स :इंग्लैंड क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमजो रूटअजहर अलीइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डस्टुअर्ट ब्रॉड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या