ENG vs AUS: सीरीज में लीड बना चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम को लग सकता है झटका, दूसरे वनडे में स्टीव स्मिथ का खेलना संदिग्ध

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 12, 2020 2:59 PM

Open in App

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में खेलना संदिग्ध है जिन्हें अभ्यास के दौरान सिर पर चोट लगी थी और दूसरे ‘कनकशन’ टेस्ट के बाद उनके खेलने पर फैसला होगा। 

सिर पर लगी चोट, पहले वनडे में भी नहीं खेले

स्मिथ पहला वनडे भी नहीं खेल सके जो आस्ट्रेलिया ने 19 रन से जीता। उन्हें मैच की पूर्व संध्या पर अभ्यास के दौरान कोचिंग स्टाफ के एक थ्रो पर सिर में चोट लगी। दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज स्मिथ का कनकशन टेस्ट कराया गया और एहतियात के तौर पर उन्हें पहले मैच से बाहर रखा गया था। 

आज फिर से होगी जांच

ऑस्ट्रेलियाई टीम के एक प्रवक्ता ने बताया कि स्टीव स्मिथ की शनिवार को फिर जांच होगी। इसके बाद ही रविवार को उनके खेलने के बारे में फैसला लिया जाएगा। पिछले साल एशेज टेस्ट के दौरान लॉडर्स पर भी उन्हें जोफ्रा आर्चर का बाउंसर लगा था और वह दूसरी पारी तथा अगले मैच में नहीं खेल पाये थे। तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क भी ग्रोइन में दर्द के कारण संभवत: अगले मैच से बाहर रहेंगे।

स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से 125 वनडे मैच खेल चुके हैं।

स्टीव स्मिथ के प्रदर्शन पर एक नजर

दाएं हाथ के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन पर अगर नजर डालें, तो उन्होंने 73 टेस्ट मैचों की 131 पारियों में 16 बार नाबाद रहते हुए 7227 रन बनाए हैं। इस दौरान स्मिथ ने 26 शतक, 3 दोहरे शतक और 29 अर्धशतक जड़े। स्मिथ का टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 239 रहा है। वहीं 125 वनडे मुकाबलों में स्मिथ 86.67 के स्ट्राइक से 4162 रन बना चुका है। इस दौरान स्मिथ 9 सेंचुरी और 25 फिफ्टी लगा चुके हैं।

बात अगर अंतर्राष्ट्रीय टी20 फॉर्मेट की करें, तो स्मिथ ने 42 मैचों में 4 अर्धशतक की मदद से 712 रन बनाए हैं। स्टीव स्मिथ ने 81 आईपीएल मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 8 अर्धशतक की मदद से 2022 रन जुटाए हैं।

टॅग्स :स्टीव स्मिथऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंडऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या