UPW vs DCW: एकतरफा मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से हराया, सलामी जोड़ी लैनिंग-शेफाली का चला बल्ला, जड़ी फिफ्टी

Womens Premier League 2024: इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 119 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने घातक बल्लेबाजी करते हुए 14.3 ओवर में एक विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 123/1 रहा।

By रुस्तम राणा | Published: February 26, 2024 10:13 PM2024-02-26T22:13:26+5:302024-02-26T22:37:10+5:30

UPW vs DCW: in WPL 2024 Delhi Capitals defeated UP Warriors by 9 wickets | UPW vs DCW: एकतरफा मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से हराया, सलामी जोड़ी लैनिंग-शेफाली का चला बल्ला, जड़ी फिफ्टी

UPW vs DCW: एकतरफा मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से हराया, सलामी जोड़ी लैनिंग-शेफाली का चला बल्ला, जड़ी फिफ्टी

googleNewsNext
Highlightsदिल्ली कैपिटल्स की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 43 गेंदों में नाबाद 64 रनों की पारी खेलीजबकि कप्तान मेग लैनिंग 43 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हुईंयह डब्ल्यूपीएल सीजन-2 में दिल्ली कैपिटल्स की दूसरे मैच में पहली जीत है

UP Warriorz vs Delhi Capitals Women, 4th Match: महिला प्रीमियर लीग में सोमवार को हुए एकतरफा मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से हराया। दिल्ली की सलामी जोड़ी मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने अपने बल्ले से कमाल किया। शेफाली ने 36 गेंदों में छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। वर्मा ने 43 गेंदों में नाबाद 64 रनों की पारी खेली। इस अर्धशतकीय पारी में उनके 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे। जबकि कप्तान लैनिंग 43 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हुईं। कप्तान ने 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन आउट होने से पहले वह टीम के लिए जीत निर्धारित कर चुकीं थी। यह डब्ल्यूपीएल सीजन-2 में दिल्ली कैपिटल्स की दूसरे मैच में पहली जीत है। जबकि यूपी की दूसरी है। दिल्ली अपना पहला मुकाबला गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार गई थी। 

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 119 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने घातक बल्लेबाजी करते हुए 14.3 ओवर में एक विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 123/1 रहा। तीसरे नंबर की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने चौका जड़कर दिल्ली कैपिटल्स को जीत का स्वाद चखाया। यूपी की तरफ से एक्लेस्टन ने एकमात्र विकेट लिया। 

इससे पहले टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने गेंदबाजी करने का फैसला किया और टीम के गेंदबाजों ने बेहद शानदार गेंदबाजी की, जिससे टीम ने विरोधी यूपी वारियर्स को 20 ओवर में 119/9 रोक दिया। दिल्ली की तरफ से राधा यादव ने चार जबकि मारिजेन कैप ने तीन विकेट चटकाए। वहीं वारियर्स की ओर से श्वेता सहरावत ने सर्वाधिक 45 रन बनाए। इसके बाद ग्रेस हैरिस 17 ने बल्ले से 17 रन जोड़े। शेष बल्लेबाज दिल्ली की गेंदबाजी के सामने पानी मांगते नजर आए।

Open in app