Eng vs Afg ODI World Cup 2023: टीम में कई शानदार खिलाड़ी, लेकिन हम अच्छा नहीं खेले, बटलर ने कहा- अभी भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों का सामना करना है...

England vs Afghanistan ODI World Cup 2023: अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रन से हराया। यह विश्व कप मैच में अफगानिस्तान की पहली जीत और अब वह अंकतालिका में छठे स्थान पर पहुंच गया है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 16, 2023 14:30 IST

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड को भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों का सामना करना है। पूरा यकीन है कि उनकी टीम इस संकट से निकल आयेगी।टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सोचा नहीं था कि पहले तीन मैच ऐसे होंगे।

England vs Afghanistan ODI World Cup 2023: अफगानिस्तान के हाथों विश्व कप में अप्रत्याशित हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि उन्हें अब अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा। अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रन से हराया। यह विश्व कप मैच में अफगानिस्तान की पहली जीत और अब वह अंकतालिका में छठे स्थान पर पहुंच गया है।

अभी इंग्लैंड को भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों का सामना करना है। बटलर ने कहा ,‘‘ मैंने पहले भी कहा है कि हम इस तरह से शुरुआत नहीं करना चाहते थे। लेकिन अब हम इन हालात में हैं तो आगे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।’’ उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि उनकी टीम इस संकट से निकल आयेगी।

उन्होंने कहा ,‘‘ यह बड़ा झटका है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सोचा नहीं था कि पहले तीन मैच ऐसे होंगे। हमें पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे के मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। टीम में कई शानदार खिलाड़ी हैं लेकिन हम अच्छा नहीं खेल सके। हमें खुद पर भरोसा बनाये रखना है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हम उस स्तर पर नहीं खेल पा रहे हैं, जैसे हमें खेलना चाहिए।

बल्ले और गेंद दोनों से निराशाजनक रहा। अफगानिस्तान के पास शानदार गेंदबाजी आक्रमण है और मैदान पर वैसी ओस भी नहीं थी जिसकी हमें उम्मीद थी।’ उन्होंने कहा ,‘गेंद को असमान उछाल मिल रहा था। उन्होंने स्टम्प पर गेंद डाली और हम अच्छा खेल नहीं पाये। ऐसी हार खलती है और खलनी भी चाहिये । लेकिन हम इससे उबरकर वापसी करेंगे।’

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपअफगानिस्तान क्रिकेट टीमइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डजोस बटलर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या