England Lions tour of India 2024: करियर में 22वीं बार 05 विकेट, इंग्लैंड को पारी की हार से बचने के लिए अभी भी 37 रन की जरूरत, दो बल्लेबाज शेष, देखें स्कोरबोर्ड

England Lions tour of India 2024: विकेटकीपर ओली रॉबिनसन (नाबाद 84) और ब्राइडन कार्स (38) के बीच सातवें विकेट के लिये 102 रन की साझेदारी की मदद से लायंस ने मैच को चौथे दिन तक खींच दिया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 26, 2024 6:46 PM

Open in App
ठळक मुद्देछह विकेट 156 रन पर गिर गए थे और पारी खत्म होती दिख रही थी।सौरभ रहे जो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 300 विकेट लेने के करीब है।29 ओवर में 104 रन देकर पांच विकेट लिये। 

England Lions tour of India 2024: बायें हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार ने अपने करियर में 22वीं बार पारी के पांच विकेट लिये जिसकी मदद से भारत ए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अनधिकृत टेस्ट के तीसरे दिन जीत के करीब पहुंच गई । इंग्लैंड लायंस ने 341 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में आठ विकेट पर 304 रन बनाये। उसे पारी की हार से बचने के लिये अभी भी 37 रन और बनाने हैं। विकेटकीपर ओली रॉबिनसन (नाबाद 84) और ब्राइडन कार्स (38) के बीच सातवें विकेट के लिये 102 रन की साझेदारी की मदद से लायंस ने मैच को चौथे दिन तक खींच दिया।

एक समय उसके छह विकेट 156 रन पर गिर गए थे और पारी खत्म होती दिख रही थी। तीसरे दिन के आकर्षण का केंद्र सौरभ रहे जो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 300 विकेट लेने के करीब है। उन्होंने 29 ओवर में 104 रन देकर पांच विकेट लिये। 

उन्होंने इससे पहले न्यूजीलैंड ए और बांग्लादेश ए के खिलाफ भी पांच पांच विकेट लिये हैं। यह उनकी बदकिस्मती है कि वह अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा के समकालीन है जिसकी वजह से भारतीय टीम में जगह नहीं बना पा रहे । बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने 18 ओवर में 57 रन देकर तीन विकेट लिये। 

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डटीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या