England Lions tour of India 2024: इंग्लैंड लायंस 152 पर ढेर, भारत ‘ए’ ने कूटे रन, 150 पर 0 विकेट, इंग्लैंड लायंस के सात बल्लेबाज 10 रन से ऊपर नहीं बना सके

England Lions tour of India 2024:आकाशदीप ने 46 रन देकर चार विकेट हासिल कर शानदार गेंदबाजी की जबकि यश दयाल (14 रन देकर दो विकेट) और ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (25 रन देकर दो विकेट) ने दो दो विकेट झटके।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 24, 2024 6:58 PM

Open in App
ठळक मुद्देमेहमान टीम को 52.4 ओवर में महज 152 रन पर समेट दिया।प्राइस और कार्स के बीच सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी भागीदारी 43 रन की रही।भारत ‘ए’ अब इंग्लैंड लायंस से महज दो रन से पीछे है और उसने मैच में शिकंजा कस लिया है।

England Lions tour of India 2024: दायें हाथ के तेज गेंदबाज आकाशदीप के चार विकेट के चमकदार प्रदर्शन के बाद देवदत्त पडीक्कल के नाबाद 92 रन की बदौलत भारत ‘ए’ ने बुधवार को यहां चार दिवसीय दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड लायंस पर शिकंजा कस दिया। इंग्लैंड लायंस का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला उस पर ही उलटा पड़ गया और भारतीय गेंदबाजों ने मेहमान टीम को 52.4 ओवर में महज 152 रन पर समेट दिया।

आकाशदीप ने 46 रन देकर चार विकेट हासिल कर शानदार गेंदबाजी की जबकि यश दयाल (14 रन देकर दो विकेट) और ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (25 रन देकर दो विकेट) ने दो दो विकेट झटके। ओलिवर प्राइस (81 गेंद में 48 रन) इंग्लैंड लायंस के लिए शीर्ष स्कोरर रहे जबकि ब्राइडन कार्स ने 31 रन बनाये। इंग्लैंड लायंस के सात बल्लेबाज 10 रन से ऊपर नहीं जा सके जिससे कोई बड़ी भागीदारी नहीं बनी। प्राइस और कार्स के बीच सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी भागीदारी 43 रन की रही।

जवाब में पडीक्कल और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (96 गेंद में नाबाद 53 रन) की जोड़ी को इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना करने में जरा भी परेशानी नहीं हुई जिससे भारत ‘ए’ ने स्टंप तक बिना विकेट गंवाये 150 रन बना लिये। भारत ‘ए’ अब इंग्लैंड लायंस से महज दो रन से पीछे है और उसने मैच में शिकंजा कस लिया है।

टॅग्स :इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डटीम इंडियाबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या