कोच सिल्वरवुड ने दिए इंग्लैंड टीम के पाकिस्तान के दौरे पर जाने के संकेत, कहा, 'मुझे कोई समस्या नहीं'

Chris Silverwood: कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा कि उन्हें संक्षिप्त टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड के पाकिस्तान का दौरा करने में कोई समस्या नहीं है, सिल्वरवुड ने संकेत किए कि उनकी टीम उलट दौरा करने की राह पर है

By भाषा | Published: August 06, 2020 4:48 PM

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा है कि उन्हें इंग्लैंड टीम के पाकिस्तान का दौरा करने में कोई आपत्ति नहीं हैपीसीबी ने ईसीबी से इंग्लैंड टीम को पाकिस्तान दौरे पर भेजने पर विचार करने का निवेदन किया था

लंदन: इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड को संक्षिप्त टी20 श्रृंखला के लिए पाकिस्तान का दौरा करने में ‘कोई समस्या नहीं’ है अगर इसका आयोजन टीम के उपमहाद्वीपीय देश के 2022 के पूर्व निर्धारित दौरे से पहले किया जाता है तो। इंग्लैंड 2005-06 से सुरक्षा चिंताओं का हवाला देकर पाकिस्तान दौरे पर नहीं गया है लेकिन पिछले कुछ समय में इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने दो साल में देश का दौरा करने की उम्मीद जताई है।

पाकिस्तान के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में बुधवार से शुरू हुए पहले टेस्ट के पहले दिन के खेल के दौरान सिल्वरवुड ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘मेरे लिए यह शानदार है कि इस मुद्दे पर एक बार फिर चर्चा हो रही है। हम दोबारा वहां जाने पर गौर कर रहे हैं।’’

मुझे पाकिस्तान दौरे से कोई समस्या नहीं है: इंग्लैंड के कोच सिल्वरवुड

उन्होंने कहा, ‘‘निजी तौर पर मुझे वहां जाने में कोई समस्या नहीं है।’’ सिल्वरवुड ने संकेत किए कि उनकी टीम उलट दौरा करने की राह पर है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाज पाकिस्तान की सपाट पिचों पर खेलने के लिए बेताब हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कभी वहां नहीं गया इसलिए वहां आना और विकेटों को देखना अच्छा होगा। और मुझे पता है कि हमारे बल्लेबाज उनकी विकेटों पर खेलने के लिए बेताब हैं।’’

सिल्वरवुड के बयान से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ वसीम खान ने ईसीबी से आग्रह किया था कि 2022 दौरे से पहले पाकिस्तान में अपनी टीम भेजने पर विचार करें। दोनों टीमें अभी इंग्लैंड में तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेल रही हैं जिसकी शुरुआत बुधवार को मैनचेस्टर में हुई। 

टॅग्स :इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या