चमके बेन स्टोक्स, इंग्लैंड ने थामा न्यूजीलैंड का लगातार 9 वनडे से चला आ रहा विजय रथ

Ben Stokes: इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 28, 2018 15:47 IST

Open in App

इंग्लैंड ने बुधवार (28 फरवरी) को माउंट मैउनगनई में खेले गए दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराते हुए पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के लगातार नौ मैचों से चले आ रहे जीत के सिलसिले को भी तोड़ दिया। न्यूजीलैंड की टीम पहले बैटिंग करते हुए 49.4 ओवर में 223 रन पर सिमट गई। 

इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स (63) और कप्तान इयोन मोर्गन (62) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत इंग्लैंड ने महज 37.5 ओवरों में ही 4 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। मारपीट विवाद के बाद वापसी करते हुए अपना दूसरा मैच खेल रहे स्टोक्स ने बैटिंग के साथ गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 42 रन देकर 2 विकेट झटके। स्टोक्स को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 49.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 223 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड के लिए मिशेल सैंटनर ने सबसे अधिक 63 रन, मार्टिन गप्टिल ने 50 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए मोईन अली, क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स ने 2-2 विकेट झटके। 

जीत के लिए मिले 224 रन के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और उसके दो विकेट 47 के स्कोर तक गिर गए। दोनों ओपनर जेसन रॉय (8) और जॉनी बेयरेस्टो (37) जल्दी आउट हो गए। जो रूट (9) भी नाकाम रहे। लेकिन इसके बाद बेन स्टोक्स (63) और कप्तान इयोन मोर्गन (62) ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए इंग्लैंड को जीत के करीब पहुंचा दिया। 

मोर्गन के 174 के स्कोर पर आउट होने के बाद जोस बटरल ने 20 गेंदों में 36 रन की तेज पारी खेलते हुए इंग्लैंड को महज 37.5 ओवरों में ही 6 विकेट से आसान जीत दिला दी। बेन स्टोक्स ने 74 गेदों में 7 चौकों और एक छक्के की मदद से 63 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि मोर्गन ने 63 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 62 रन बनाए।

टॅग्स :इंग्लैंडबेन स्टोक्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या