सिर्फ 14 मैचों में 1 शतक और 7 अर्धशतक, टी20 फॉर्मेट में डेविड मलान ने मचा दिया तहलका

इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मालन ने अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया है। मलान टी20 में 50 से भी ज्यादा के औसत से रन बना रहे हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 05, 2020 8:21 PM

Open in App
ठळक मुद्देऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में इंग्लैंड ने दर्ज की जीत।डेविड मलान ने खेली 66 रनों की पारी।महज 14 पारियों में 619 रन बना चुके डेविड मलान।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथम्पटन में खेले गए पहले टी20 मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान ने 43 गेंदों में 8 बाउंड्री की मदद से 66 रन की तूफानी पारी खेली। मलान की इस पारी के दम पर मेजबान इंग्लैंड ने 2 रन से करीबी जीत दर्ज की।

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 162 रन बनाए, जिसके जवाब में मेहमान टीम निर्धारित ओवरों में 6 विकेट गंवाकर सिर्फ 160 रन ही बना सकी।

शुरुआती 14 मैचों में गजब रहा प्रदर्शन

25 जून 2017 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू करने वाले डेविड मलान ने 14 मैचों में अब तक 2 बार नाबाद रहते हुए 51.58 की औसत से 619 रन बनाए हैं। इस दौरान मलान ने 7 अर्धशतक और 1 शतक ठोका है। बात अगर बाउंड्री की करें, तो बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक कुल 62 चौके और 24 छक्के जड़े हैं।

मैच दर मैच डेविड मलान का टी20 अंतर्राष्ट्रीय में प्रदर्शन-

डेविड मलान ने अब तक 14 टी20 मुकाबलों में 78, 50, 10, 59, 53, 11, 39, 55, 103*, 11, 23, 54*, 7 और 66 रन बनाए हैं। 

14 टी20 मुकाबलों में डेविड मलान का अब तक का प्रदर्शन। (सोर्स-stats.espncricinfo.com)

डेविड मलान की बल्लेबाजी ने किया पूर्व कप्तान को प्रभावित

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने टी -20 क्रिकेट में ‘अविश्वसनीय’ रूप से शानदार लय बनाये रखने वाले शीर्ष क्रम के बल्लेबाज डेविड मलान की तारीफ करते हुए कहा कि बाएं हाथ का बल्लेबाज हर बार शानदार खेल दिखा रहा है।

हुसैन ने कहा, ‘‘वह टी20 क्रिकेट में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करता है। टी20 ऐसा प्रारूप है जहां प्रदर्शन में निरंतररता बनाये रखना आसान नहीं है क्योंकि आपको तुरंत बड़ा शॉट खेलना होता है। वह अविश्वसनीय रूप से निरंतर प्रदर्शन कर रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उसमें यह अच्छी बात है कि वह जरूरत से ज्यादा जोर से शॉट नहीं मारता है। आप कभी भी डेविड मालन को अंधाधुंध शॉट खेलते हुए नहीं देखेंगे। उनका शॉट पर अच्छा नियंत्रण है।’’

टॅग्स :इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डइंग्लैंड क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या