ENG vs WI: 8 साल बाद स्टुअर्ट ब्रॉड को नहीं मिली प्लेइंग इलेवन में जगह, कहा, ‘निराश और गुस्से’ में था'

Stuart Broad: इंग्लैंड के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने 8 साल बाद घरेलू टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलने पर निराशा जताते हुए कहा कि उन्होंने गुस्सा महसूस किया

By भाषा | Updated: July 10, 2020 20:44 IST2020-07-10T20:44:31+5:302020-07-10T20:44:31+5:30

ENG vs WI: "Frustrated, Angry" After Missing The Southampton Test: Stuart Broad | ENG vs WI: 8 साल बाद स्टुअर्ट ब्रॉड को नहीं मिली प्लेइंग इलेवन में जगह, कहा, ‘निराश और गुस्से’ में था'

स्टुअर्ट ब्रॉड को 8 साल बाद घरेलू टेस्ट टीम में नहीं किया गया शामिल (Twitter)

Highlightsइंग्लैंड के दूसरे सबसे कामयाबा टेस्ट गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड 8 साल बाद किसी घरेलू टेस्ट बाहर हुएमैं चयनकर्ताओं से अपने भविष्य पर स्पष्ट प्रतिक्रिया चाहता था और उन्होंने मुझे सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है: ब्रॉड

साउथम्पटन: इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती टेस्ट से बाहर होने के बाद ‘निराशा और गुस्सा महसूस किया। ब्रॉड ने कहा कि उन्होंने इसके बाद टीम में अपने भविष्य को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को शुरू हुए पहले टेस्ट में मेजबान देश ने तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन, मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर के अलावा कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स और स्पिनर डॉम बेस के साथ मैदान में उतरने का फैसला किया।

485 विकेट लेने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड 8 साल बाद घरेलू टेस्ट टीम से हुए बाहर

 टेस्ट इतिहास में इंग्लैंड के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज ब्रॉड ने 485 विकेट लिये है। वह आठ साल बाद घरेलू मैच में अंतिम 11 का हिस्सा नहीं है। इससे पहले 2012 में उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ ही विश्राम दिया गया था। ब्रॉड ने स्काई स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में कहा, ‘‘मुझे इसके बारे में मैच से एक दिन पहले शाम छह बजे पता चला जब स्टोक्स ने कहा कि वे इन परिस्थितियों में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ उतरेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं निराश, क्रोधित और हतोत्साहित हो गया हूं, क्योंकि यह फैसला समझना काफी मुश्किल है। मैंने शायद पिछले दो वर्षों में सबसे अच्छी गेंदबाजी की है। मुझे ऐसा लगा मानो एशेज और दक्षिण अफ्रीका में जीत के समय मेरी जगह टीम में मेरी शर्ट थी।’’

पिछली एशेज श्रृंखला और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे 34 साल के ब्रॉड ने कहा कि राष्ट्रीय चयनकर्ता एड स्मिथ ने उन्हें सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। स्मिथ ने कहा, ‘‘मैं उनसे अपने भविष्य पर स्पष्ट प्रतिक्रिया चाहता था और उन्होंने मुझे सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।’’ 

Open in app